IND Vs AUS: टेस्ट सीरीज जीतकर कप्तान कोहली ने की सौरव गांगुली की बराबरी, बने ये 7 दमदार रिकॉर्ड भी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही विराट कोहली सहित टीम इंडिया ने कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम किये।

By विनीत कुमार | Published: January 07, 2019 10:49 AM

Open in App

सिडनी टेस्ट के बारिश के कारण ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत को चार मैचों की इस सीरीज के ऐडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में जीत मिली थी जबकि पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी।

भारत ने ऐडिलेड टेस्ट में 31 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में वापसी कर ली थी। मेलबर्न में हालांकि भारत ने 37 साल बाद जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की ऐतिहासिक बढ़त बना ली। इस इतिहास के रचने के साथ ही विराट कोहली सहित टीम इंडिया ने कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम किये। सीरीज में सबसे ज्यादा बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी एक खास रिकॉर्ड बनाया।

टेस्ट सीरीज में बने ये 7 दमदार रिकॉर्ड

1. विराट कोहली की बतौर कप्तान भारत से बाहर ये चौथी टेस्ट सीरीज जीत है। इसी के साथ कोहली ने सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है। गांगुली ने भी बतौर कप्तान भारत से बाहर चार टेस्ट सीरीज जीते थे और ये किसी भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

2. ऑस्ट्रेलिया में भारत कोई टेस्ट सीरीज जीतने वाला पांचवां देश बन गया है। इससे पहले इंग्लैंड ने 1982-83 में, वेस्टइंडीज ने 1979-80 में, न्यूजीलैंड ने 1985-86 में और दक्षिण अफ्रीका ने 2008-09 में पहली बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था।

3. भारत ने 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया है। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला एशियाई देश भी बन गया है।

4. चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया में मैन ऑफ द सीरीज चुने जाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं। पुजारा ने इस सीरीज में कुल 328 रन बनाये जिसमें तीन शतक शामिल हैं। इससे पहले कृष्णमाचारी श्रीकांत और कपिल देव 1985-86 में, सचिन तेंदुलकर 1999-2000 में और राहुल द्रविड़ ने 2003-04 में मैन ऑफ द सीरीज चुने गये थे।

5. भारत ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में 322 रनों की बढ़त हासिल की थी। SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में भारत की पहली पारी में ये दूसरी सबसे बड़ी बढ़त है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 2002 में 355 रनों की बढ़त पहली पारी में हासिल की थी।

6. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस पूरे सीरीज में उच्चतम निजी स्कोर मार्कस हैरिस (79 रन) ने बनाया। यह रन हैरिस ने सिडनी में बनाये। इससे पहले किसी भी टीम के नाम उसके ही घर में 4 या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में इतने कम रनों का रिकॉर्ड नहीं है।

7. यही छठी बार है जब भारत ने SENA देश में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड में 1967-68 में (3-1), इंग्लैंड के खिलाफ 1971 में (1-0), इंग्लैंड के ही खिलाफ 1986 में (2-0) और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2008-09 में (1-0) टेस्ट सीरीज जीता था।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीचेतेश्वर पुजारासौरव गांगुलीराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या