Ind vs Win, 2nd T20: भारत ने विंडीज को 71 रनों से हराया, 3 मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त

India vs Windies, 2nd T20 Live: भारत और विंडीज के बीच लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: November 6, 2018 06:07 PM2018-11-06T18:07:41+5:302018-11-06T22:27:22+5:30

India vs Windies, 2nd T20 Live Update and Live Score from Lucknow | Ind vs Win, 2nd T20: भारत ने विंडीज को 71 रनों से हराया, 3 मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त

भारत vs विंडीज 2nd टी-20 लाइव

googleNewsNext

कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111 रन) की धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने विंडीज को दूसरे टी-20 में 71 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 195 रनों का स्कोर खड़ा किया था। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 124 रन ही बना पाई।

India vs Windies, 2nd T20 Live: लाइव अपडेट

- 20 ओवर के बाद विंडीज की टीम 9 विकेट गंवाकर बनाए 124 रन। भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से बनाई अजेय बढ़त।

- 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने खरी पेयरे को आउट कर विंडीज को दिया नौवा झटका। खरी पेयरे 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 19 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 115 रन।

- 19वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने कीमो पॉस को आउट कर विंडीज को दिया आठवां झटका। पॉल 21 गेंदों में दो छक्के की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 15 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 84 रन। क्रीज पर कार्लोस ब्रेथवेट (4) और कीमो पॉल (1) मौजूद।

- 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने फाबियान एलेन को रन आउट कर विंडीज को दिया सातवां झटका। एलेन खाता भी नहीं खोल पाए।

- 14वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने दिनेश रामदीन को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर विंडीज को दिया छठा झटका। रामदीन 17 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 11 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 68 रन। क्रीज पर दिनेश रामदीन (7) और कार्लोस ब्रेथवेट (0) मौजूद।

- 11वें ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कीरन पोलार्ड को आउट कर विंडीज को दिया पांचवा झटका। पोलार्ड 11 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- आठ ओवर के बाद विंडीज का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 52 रन।

- कुलदीप यादव ने आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर डेरेन ब्रावो और आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन को आउट कर तोड़ी विंडीज की कमर। ब्रावो 18 गेंदों में 4 चौके की मदद से 23 और पूरन 3 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- छह ओवर के बाद विंडीज का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 39 रन। क्रीज पर डेरेन ब्रावो (16) और दिनेश रामदीन (1) मौजूद।

- छठे ओवर की दूसरी गेंद पर खलील अहमद ने शिमरोन हेटमायेर को आउट कर भारतीय टीम को दिलाई दूसरी सफलता। हेटमायेर 14 गेंदों में 3 चौके की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- दो ओवर के बाद विंडीज का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 11 रन। क्रीज पर शिमरोन हेटमायेर (1) और डेरेन ब्रावो (4) मौजूद।

- दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर खलील अहमद ने शाई होप को आउट कर भारतीय टीम को दिलाई पहली सफलता। शाई होप 8 गेंदों में एक छक्के की मदद से 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- विंडीज की ओर से शाई होप और शिमरोन हेटमायेर ने शुरू की पारी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- 20 ओवर के बाद भारतीय टीम ने विंडीज के खिलाफ बनाया 195 रन। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने नाबाद 111 और केएल राहुल ने 26 रनों की पारी खेली।

- 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाकर पूरा किया टी-20 करियर का चौथा शतक। इसी के साथ रोहित शर्मा टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।


- 18 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 169 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (91) और केएल राहुल (20) मौजूद।

- 14 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 136 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (78) और केएल राहुल (2) मौजूद।

- ऋषभ के आउट होने के बाद केएल राहुल क्रीज पर आए।

- 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर खरी पेयरे ने ऋषभ पंत को आउट कर भारतीय टीम को दिया दूसरा झटका। पंत 6 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 14 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 123 रन।

- 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर फाबियान एलेन ने शिखर धवन को आउट कर भारतीय टीम को दिया पहला झटका। धवन 41 गेंदों में 3 चौके की मदद से 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 13 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 107 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (59) और शिखर धवन (41) मौजूद।

- 13वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन बनाकर रोहित शर्मा ने जड़ा टी-20 करियर का 16 अर्धशतक।


- 7 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 57 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (27) और शिखर धवन (24) मौजूद।

- तीन ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (4) और शिखर धवन (5) मौजूद।

- दो ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 7 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (2) और शिखर धवन (3) मौजूद।

- भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू की पारी। विंडीज की ओर से ओशाने थॉमस ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- दूसरे टी-20 के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है और पिछले मैच में पेट दर्द के कारण टीम से बाहर रहने वाले भुवनेश्वर कुमार को उमेश यादव की जगह शामिल किया गया है। वहीं विंडीज टीम में भी एक बदलाव किया गया है और निकोलस पूरन को रोवमैन पावेल की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।


- विंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले करेगी बल्लेबाजी।


- भारत ने रविवार की जीत से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी जीत 23 मार्च 2014 को बांग्लादेश में विश्व टी20 के दौरान दर्ज की थी। ईडन गार्डन्स में पांच विकेट से जीत के बाद भारत ने मौजूदा विश्व चैंपियन के खिलाफ जीत-हार के अपने रिकार्ड को 5-3 कर दिया है।

- भारतीय टीम को कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में 110 रन का लक्ष्य हासिल करने में भी मुश्किल आई थी और टॉप ऑर्डर के फ्लॉप शो के बाद भारतीय टीम 18 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर पाई थी।

- इंडिया और विंडीज के बीच यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा और इसके लिए टॉस शाम 6.30 बजे होगा।

- भारत और विंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्टेडियम (एकाना) में खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पाण्येड, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और खलील यादव।

विंडीज : कार्लोस ब्रथेवट (कप्तान), शाई होप, दिनेश रामदीन, शिमरोन हेटमायेर, कीरन पोलार्ड, डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, फाबियान एलेन, कीमो पॉल, खरी पेयरे और ओशाने थॉमस।

Open in app