विंडीज के खिलाफ शतक लगा ग्रेग चैपल-विवियन रिचर्ड्स की बराबरी पर पहुंचे कोहली, सचिन को छोड़ा पीछे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा।

By सुमित राय | Published: October 05, 2018 11:45 AM

Open in App

राजकोट, 5 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट का 24वां शतक पूरा करने के साथ ही इंग्लैंड के ग्रेग चैपल और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के 24 शतकों की बराबरी कर ली। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 230 गेंदों में 10 चौके की मदद से 139 रन बनाकर आउट हुए।

कोहली ने भारत में पूरा किया 3000 टेस्ट रन

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के अलावा भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए। कोहली ने भारत में कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 शतक लगाए। इनमें पांच दोहरे शतक शामिल हैं। घरेलू मैदान पर कोहली का औसत शानदार रहा है और घरेलू मैदान पर 65 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं।

इस मामले में सचिन को छोड़ा पीछे

24वां शतक लगाने के साथ ही कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने दूसरा सबसे तेज 24 शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया, जो पहले सचिन के नाम था। कोहली ने 24 शतक पूरा करने के लिए 123 पारियां खेली, जबकि सचिन ने इतने शतक के लिए 125 पारियां खेली थी। सबसे तेज 24 शतक पूरा करने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 66 पारियों में पूरा किया था।

लगातार तीसरे साल पूरे किए 1000 रन

इस शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इस साल कोहली के खाते में 9 टेस्ट मैचों में 1015 रन हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2016 और 2017 में भी 1000 रनों का आंकड़ा पार किया था। साल 2017 में कोहली ने 10 टेस्ट मैचों में 1059 रन बनाए थे, वहीं साल 2016 में 12 टेस्ट मैचों में 1215 रन बनाए थे। 

टॅग्स :विराट कोहलीक्रिकेट रिकॉर्डसचिन तेंदुलकरभारत Vs वेस्टइंडीजसर डॉन ब्रैडमैन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या