IND Vs WI: शिखर धवन इस वनडे सीरीज में तोड़ सकते हैं कोहली का ये खास रिकॉर्ड, बस 177 रन हैं पीछे

वनडे इंटरनेशनल में बतौर भारतीय सबसे तेज 5000 रनों का रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम है।

By विनीत कुमार | Published: October 20, 2018 03:48 PM2018-10-20T15:48:15+5:302018-10-20T16:06:30+5:30

india vs west indies shikhar dhawan may break kohli record to become fastest indian to score 5000 odi runs | IND Vs WI: शिखर धवन इस वनडे सीरीज में तोड़ सकते हैं कोहली का ये खास रिकॉर्ड, बस 177 रन हैं पीछे

शिखर धवन (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार (21 अक्टूबर) को जब पहले मैच से होगा तो टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की नजर एक खास रिकॉर्ड पर होगी। इस सीरीज में उनका बल्ला अगर चला तो वे वनडे में तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। 

टेस्ट सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का आगाज रविवार (21 अक्टूबर) से हो रहा है। पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाना है। डे-नाइट का ये मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

धवन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

शिखर धवन दरअसल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की इस सीरीज में अगर 177 रन बनाए तो वे सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हो जाएंगे। 

धवन के नाम फिलहाल 110 वनडे मैचों में 4823 रन हैं। इसमें 15 शतक और 25 अर्धशतक हैं। धवन ने वनडे में ये रन 46.82 की औसत और 94.42 की स्ट्राइक रेट से बनाये हैं।

वनडे इंटरनेशनल में बतौर भारतीय सबसे तेज 5000 रनों का रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 120वें मैच की 114वीं पारी (21, नवंबर 2013) में 5000 रन पूरा करने का कारनामा किया था। दिलचस्प ये है कि कोहली ने भी सबसे तेज 5000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही खिलाफ बनाया था। कोहली के बाद बतौर भारतीय इस लिस्ट में सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 131वें मैच में यह रिकॉर्ड कायम किया था।

वैसे, दुनिया में सबसे तेज 5000 वनडे रनों का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (104 मैच) के नाम है जिन्होंने अपने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ( साल-1987, 126 मैच, 114 पारियां) जबकि तीसरे नंबर पर कोहली हैं।

Open in app