Ind vs WI: ऋषभ पंत की तूफानी बैटिंग के फैन हुए गावस्कर, कहा, 'बन सकते हैं भारत के एडम गिलक्रिस्ट'

Rishabh Pant: सुनील गावस्कर ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि वह भारत के गिलक्रिस्ट बन सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 14, 2018 12:23 PM

Open in App

हैदराबाद, 14 अक्टूबर: अपने टेस्ट करियर के शुरुआत में ही दमदार बैटिंग से प्रशंसकों पर अपनी छाप छोड़ने वाले ऋषभ पंत को अब एक स्टार फैन मिला है। पंत ने हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन दमदार बैटिंग करते हुए 85 रन की नाबाद पारी खेली और रहाणे के साथ भारत को मुश्किल से निकाला। 

पंत मैच के तीसरे दिन रविवार को  हालांकि 92 रन बनाकर शतक से तो चूक गए लेकिन उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 152 रन जोड़ते हिए अपनी उपयोगित फिर से साबित कर दी। पंत ने इससे पहले राजकोट टेस्ट में भी विंडीज के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड दौरे के आखिरी टेस्ट की चौथी पारी में मुश्किल परिस्थितियों में शतक जड़ा था।

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर धोनी के उत्तराधिकारी माने जा रहे ऋषभ पंत की बैटिंग से काफी प्रभावित हैं। गावस्कर ने इस युवा खिलाड़ी के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि उनमें भारत का एडम गिलक्रिस्ट बनने की क्षमता है। 

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, 'कोहली के विकेट के बाद भी, भारत पीछे थे। भारत को एक साझेदारी की जरूरत थी और रहाणे और पंत ने उसके बाद अच्छी बैटिंग की। ये शानदार बैटिंग प्रदर्शन था। दो युवा बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में बैटिंग की वह देखना शानदार था। शॉ ने भारतीय पारी की शुरुआत में और फिर ऋषभ पंत ने...युवा, बेखौफ बल्लेबाज...उनके कुछ शॉट्स वाकई दर्शनीय थे।' 

गावस्कर ने कहा, 'पंत ने जिस अंदाज में बैटिंग की, ऐसा लगा जैसे वह कोई जश्न मना रहे हैं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अगर आपके पास नंबर 6 पर ऐसा बल्लेबाज है तो वह एडम गिलक्रिस्ट के होने जैसा है। गिलक्रिस्ट जब बैटिंग करने आते थे तो ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं होते थे और 4 विकेट गिर चुके होते थे, वहां से वह तूफानी शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को 350-400 तक ले जाते थे, मुझे लगता है कि पंत में ये करने की क्षमता है।'

टॅग्स :ऋषभ पंतसुनील गावस्करएडम गिलक्रिस्टभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या