India vs West Indies: भारतीय टीम को बड़ा झटका, अक्षर पटेल के बाद ये ऑफ स्पिनर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर, जानें कारण

India vs West Indies: ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज  के दौरान चोट के बाद सफल वापसी की थी और वह बुधवार से यहां शुरू हो रही टी20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहते थे।

By भाषा | Updated: February 14, 2022 22:03 IST2022-02-14T21:52:11+5:302022-02-14T22:03:43+5:30

India vs West Indies off spinner Washington Sundar out of three T20 Internationals match Axar Patel Indian team bcci | India vs West Indies: भारतीय टीम को बड़ा झटका, अक्षर पटेल के बाद ये ऑफ स्पिनर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर, जानें कारण

वाशिंगटन अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अक्षर और लोकेश राहुल के साथ रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे।

Highlightsतीन टी20 मैच की पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएगा।अक्षर पटेल चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर हैं।मुख्य स्पिनर के रूप में सिर्फ युजवेंद्र चहल बचे हैं।

India vs West Indies: ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज से बाहर हो गए।

वाशिंगटन ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज  के दौरान चोट के बाद सफल वापसी की थी और वह बुधवार से यहां शुरू हो रही टी20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहते थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अनुभवी अधिकारी ने बताया, ‘‘वाशिंगटन की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है और इसलिए आज उसने अभ्यास नहीं किया। ऐसा लगता है कि वह सिर्फ पांच दिन में होने वाले तीन टी20 मैच की पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएगा।’’

इंग्लैंड दौरे के दौरान हाथ में लगी चोट के कारण वाशिंगटन लंबे समय तक बाहर रहे थे और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी। वाशिंगटन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुना गया लेकिन वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

अक्षर पटेल चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर हैं और अब वाशिंगटन भी बाहर हो गए हैं और ऐसे में टीम के पास मुख्य स्पिनर के रूप में सिर्फ युजवेंद्र चहल बचे हैं। पंजाब के बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार को विकल्प के तौर पर शामिल किए जाने की संभावना है क्योंकि वह टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं। वाशिंगटन अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अक्षर और लोकेश राहुल के साथ रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे।

Open in app