IND vs WI: वेस्टइंडीज ने कर दी छक्कों की बरसात, मैच में बना ये रिकॉर्ड

India vs West Indies: शिमरोन हेटमेयर की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 6, 2019 08:39 PM2019-12-06T20:39:48+5:302019-12-06T20:39:48+5:30

India vs West Indies: Most sixes vs India in India (T20I), 15 WI Hyderabad 2019 * | IND vs WI: वेस्टइंडीज ने कर दी छक्कों की बरसात, मैच में बना ये रिकॉर्ड

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने कर दी छक्कों की बरसात, मैच में बना ये रिकॉर्ड

googleNewsNext

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने हैदराबाद में पहले टी20 मैच के दौरान विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 15 छक्के लगाए। ये भारत के खिलाफ उसी के घर सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। इससे पहले मुंबई में इसी टीम ने साल 2016 में 11 सिक्स एक ही टी20 पारी में ठोके थे।

भारत के खिलाफ उसी के घर सर्वाधिक छक्के (T20I)
15 वेस्टइंडीज, हैदराबाद 2019
11 वेस्टइंडीज, मुंबई 2016
10 न्यूजीलैंड, राजकोट 2017
10 श्रीलंका, इंदौर 2017

शिमरोन हेटमेयर की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।कैरेबियाई बल्लेबाजों को जीवनदान भी मिले जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।

वेस्टइंडीज की ओर से इविन लुईस ने 17 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली। ब्रेंडन किंग ने 31 रन का योगदान दिया, जबकि हेटमेयर (56 रन) और कप्तान कीरेन पोलार्ड (37 रन) भी पूरे रंग में दिखे। टीम इंडिया की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 2, जबकि रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Open in app