IND vs WI, 1st T20: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, टी20 क्रिकेट में हमवतन खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) के दम पर भारत ने पहले टी-20 मैच में विंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 06, 2019 10:20 PM

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 मैच में विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

कोहली के नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अब 23 फिफ्टी दर्ज हो चुकी है। इस मामले में उन्होंने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है, जिन्होंने अपने करियर में 22 अर्धशतक ठोके हैं।

T20I में सर्वाधिक 50+:23 विराट कोहली22 रोहित शर्मा17 मार्टिन गप्टिल16 पॉल स्टर्लिंग/ डेविड वॉर्नर

कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर भारत ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में विंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की।

भारत की इस जीत में कोहली के अलावा लोकेश राहुल ने भी 62 रनों का योगदान दिया। कोहली का यह टी-20 में सर्वोच्च स्कोर भी है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। यह भारत द्वारा टी-20 में हासिल किया गया अभी तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्डयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या