IND Vs WI: टीम इंडिया दूसरे वनडे में हासिल करेगी ये नया मुकाम, कोहली बना सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने गुवाहाटी में खेले गये पहले वनडे विंडीज को 8 विकेट से हराया और उसकी नजर विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे मैच पर हैं।

By विनीत कुमार | Published: October 23, 2018 01:27 PM2018-10-23T13:27:42+5:302018-10-23T13:27:42+5:30

india vs west indies kohli and team india set to touch five records in second odi at vizag | IND Vs WI: टीम इंडिया दूसरे वनडे में हासिल करेगी ये नया मुकाम, कोहली बना सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भी धमाकेदार आगाज किया है। टीम इंडिया ने गुवाहाटी में खेले गये पहले वनडे विंडीज को 8 विकेट से हराया और उसकी नजर विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे मैच पर हैं।

यह मैच बुधवार को खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए बेहद खास इसलिए भी होगा क्योंकि ये उसका 950वां वनडे मैच होगा। साथ ही विराट कोहली भी 10 हजारी क्लब में शामिल हो सकते हैं।

IND Vs WI: बनेंगे ये पांच बड़े रिकॉर्ड!

1. सबसे तेज 10000 रन: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 212 मैचों की 204 में अब तक 9919 रन बना चुके हैं और 10 हजारी क्लब में शामिल होने से बस 81 रन दूर हैं। खास बात ये है कि कहली अगर 10 हजार तक पहुंचते हैं तो वे ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज होंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं जिन्होंने 266 मैचों की 259 पारियों में ये कमाल किया था। कोहली पहले वनडे में 140 रनों की शानदार पारी खेली थी।

2. भारतीय जमीन पर कोहली के 4000 रन: कोहली एक और नायाब रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। दरअसल कोहली भारतीय जमीन पर 4000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं। उन्हें इसके लिए और 30 रनों की जरूरत है। इस लिस्ट में केवल दो खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर ने 6976 रन और धोनी ने 4216 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ 3406 रन भारतीय जमीन पर बना सके थे।

3. कोहली के बनेंगे वनडे में इस साल 1000 रन: विराट कोहली ने साल 2018 में अब तक 10 मैचों में  889 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वे 111 रन बनाते हैं तो साल में 1000 वनडे रन के आंकड़े तक पहुंच जाएंगे और ऐसा करने वाले वे चौथे बल्लेबाज होंगे। अब तक इस साल केवल इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ही 1000 वनडे रन बना सके हैं। उनके नाम 22 मैचों में 1025 रन हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड ही जो रूट (936) और तीसरे नंबर पर जेसन रॉय (890) हैं।

4. भारत का 950वां वनडे मैच: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मुकाबला भारत का 950वां वनडे मैच भी होगा, जो सबसे अधिक है। भारत ने 949 मैचों में अब तक 490 जीत हासिल की है जबकि 411 में उसे हार मिली है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने 916 मैच खेले हैं जिसमें उसे 556 में जीत और 317 में हार मिली है। वहीं, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है जिसने अब तक 899 मैच खेले हैं।

5. धवन 5000 के करीब: इस सलामी बल्लेबाज के लिए दूसरे मैच में इसे हासिल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन असंभव भी नहीं है। शिखर धवन के नाम 111 मैचों में 4827 रन हैं और उन्हें 5000 का आंकड़ा छूने के लिए 173 रनों की जरूरत है। धवन अगर ये करते हैं तो वे ऐसा करने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी होंगे। वैसे धवन अगर 5000 के आंकड़े तक पहुंचते हैं तो ऐसा करने वाले वह सबसे तेज भारतीय होंगे। भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज 5000 रनों तक पहुंचने का रिकॉर्ड कोहली के पास है। कोहली ने 120 मैचों की 114 पारियों में ये कारनामा किया।

Open in app