IND vs WI 'चोटिल' आंद्रे रसेल टी20 सीरीज से हटने के बाद ग्लोबल टी20 में आए खेलते नजर, कप्तान ब्रेथवेट ने किया बचाव

Andre Russell: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोट के कारण भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हटने के बाद ग्लोबल टी20 में खेलते आए नजर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 3, 2019 02:51 PM2019-08-03T14:51:37+5:302019-08-03T14:51:37+5:30

India vs West Indies: Injured Andre Russell continue to play in Global T20, captain Carlos Brathwaite defends him | IND vs WI 'चोटिल' आंद्रे रसेल टी20 सीरीज से हटने के बाद ग्लोबल टी20 में आए खेलते नजर, कप्तान ब्रेथवेट ने किया बचाव

आंद्रे रसेल चोट के कारण भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हट गए हैं

googleNewsNext

कार्लोस ब्रेथवेट ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्र रसेल के भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हटने के कुछ घंटे बाद ही कनाडा में ग्लोबल टी20 (GT20) में खेलने का बचाव किया है। 

रसेल चोट की वजह से वर्ल्ड कप का सफर पूरा किए बिना ही बाहर हो गए थे और ग्लोबल टी20 में उनकी ये चोट और बढ़ गई थी। 

इस 31 वर्षीय बल्लेबाज को भारत के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया था, हालांकि उनका फिटनेस टेस्ट नहीं हुई था, लेकिन उन्होंने इसके पहले ही शुक्रवार को चयनकर्ताओं को सूचित किया कि वह टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

लेकिन टी20 सीरीज में उनकी जगह जेसन मोहम्मद को शामिल किए जाने के कुछ ही घंटों बाद आंद्रे रसेल जीटी20 में वैंकूवर नाइट्स के लिए खेलते नजर आए।

वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान ब्रेथवेट का मानना है कि रसेल को उनकी फिटनेस के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी हैं और वह जब भी मौका मिले खेलने के हकदार हैं।

ब्रेथवेट ने किया रेसल के टी20 सीरीज से हटने का बचाव

ब्रथेवेट ने कहा कि रसेल वैंकूवर के लिए बिना '100 फीसदी फिट' हुए ही खेल रहे थे लेकिन वह अपने देश के लिए खेलते हुए औसत से कम प्रदर्शन नहीं करना चाहते।

ब्रेथवेट ने कहा, 'मुझे लगता कि अपनी चोट की समस्याओं के लिए उनकी (रसेल) की मीडिया में कड़ी आलोचना हो रही है। और मेरे ख्याल से हमारे लिए ये देखना कि वह मैदान में लंगड़ा रहे हैं और ये मान लेना की वह चोटिल हैं बहुत आसान है।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन हम इसे दूसरे तरीके से भी देख सकते हैं और कह सकते हैं कि वह घर पर हो सकते हैं, या कहीं और भी हो सकते हैं और वेस्टइंडीज के लिए खेलने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।'

विंडीज कप्तान ने कहा, 'मैं एक कप्तान के तौर पर और आंद्रे रसेल के दोस्त पर कह रहा हूं कि जब भी हम वेस्टइंडीज के लिए खेलने की बात करते हैं, वहीं उनका प्रमुख लक्ष्य होता है।'

कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा, 'और हमने वर्ल्ड कप में देखा है-चाहे वह 100 फीसदी फिट थे या नहीं-ये बहस का विषय है-लेकिन ये तथ्य कि वह वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे, अपनी शर्ट खींचकर जश्न मनाने चाहते थे, और वेस्टइंडीज के लोगों और ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों के लिए प्रदर्शन करना चाहते थे, मेरे ख्याल से, वह किस तरह के व्यक्ति हैं, ये इसका सबूत है।'

'मेरे बेहतर फैसले के खिलाफ भी, मैंने उन्हें इस सीरीज से बाहर बैठने को कहा था। लेकिन वह सच में खेलना चाहते थे, वह यहां आकर अपना कौशल दिखाना चाहते थे और दिखाना चाहते थे कि उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए क्या किया है।'

'दुर्भाग्य से उन्होंने अलग फैसला लिया और वह उन्हें नहीं लगता है कि अगर वह यहां आते हं वह उन लोगों साथ इंसाफ करेंगे, जो 100 फीसदी फिट हैं।'

'निश्चित तौर पर उनका न खेलना बड़ा नुकसान है, न सिर्फ मैदान के अंदर बल्कि मैदान के बाहर भी। ड्रेसिंग रूम में भी, टीम के अंदर और चारों तरफ, वह एक बड़े स्टार हैं, बहुत ही प्रसन्नचित और मेरी आंखों में वह ड्रेसिंग रूम के नेता भी हैं।'

'लेकिन निश्चित तौर पर, अगर हमें उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना है, तो हमें कुछ सीरीज उनके बिना खेलनी होगी।'

Open in app