Ind vs WI: मैन ऑफ मैच एश्ले नर्स ने किया खुलासा, बताया क्यों मनाते हैं 'बाबाजी का ठुल्लू' अंदाज में जश्न

Ashley Nurse: तीसरे वनडे में मैन ऑफ मैच रहे एश्ले नर्स ने विकेट लेने पर अपने बाबाजी का ठुल्लू अंदाज में जश्न मनाने के पीछे की वजह का खुलासा किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 28, 2018 01:12 PM2018-10-28T13:12:34+5:302018-10-28T13:12:34+5:30

India vs West Indies: Ashley Nurse reveals reason behind his Babaji ka thullu celebration | Ind vs WI: मैन ऑफ मैच एश्ले नर्स ने किया खुलासा, बताया क्यों मनाते हैं 'बाबाजी का ठुल्लू' अंदाज में जश्न

एश्ले नर्स ने खोला बाबाजी का ठुल्लू अंदाज में मनाया जश्न

googleNewsNext

वेस्टइंडीज ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली के शतक के बावजूद भारत को पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में 40 रन से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। 

विंडीज के लिए इस जीत के हीरो रहे एश्ले नर्स, जिन्होंने पहले 227/8 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही विंडीज टीम के लिए 22 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रन की तूफानी पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए धवन और ऋषभ पंत को आउट करते हुए दो विकेट झटके। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

एश्ले नर्स इस वनडे सीरीज में विकेट लेने के बाद अलग ही अंदाज में जश्न मनाते नजर आए हैं। उनका ये अंदाज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है और सोशल मीडिया में भी इसकी खूब चर्चा हुई है। कुछ फैंस ने इसकी तुलना बांग्लादेशी टीम के नागिन डांस से की। लेकिन अब नर्स ने खुद खुलासा किया है उनके इस खास जश्न के पीछे कौन है। 

एश्ले नर्स ने खोला, 'बाबाजी के ठुल्लू' अंदाज में जश्न का राज

मैन ऑफ मैच बनने के  के बाद नर्स ने कहा, 'ये मेरा दिन था, मैं बहुत ही उन्मुक्त अंदाज में खेला। जब शाई आउट हुए तो मुझे कुछ करने की जरूरत थी क्योंकि स्कोर बड़ा नहीं था। कई बार आप हीरो बन जाते हैं, कई बार आप असफल भी हो जाते हैं। अगर मुझे मैच जीतने का 50-50 मौका मिले तो मैं इसे करने के लिए खुद पर भरोसा करता हूं।' 

नर्स ने विकेट लेने के बाद अपने खास अंदाज के जश्न के बारे में कहा, 'मैं इस जश्न को अपने भारतीय दोस्त सनी सोहाल को समर्पिक करता हूं, जिनसे मैं सीपीए में मिला था। उसने मुझसे कहा था कि, जब भी विकेट मिले तो 'बाबाजी का ठुल्लू' या ऐसा कुछ करना।'

सनी सोहाल यूएई के क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल के कुछ सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं। 

इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी विंडीज टीम ने जसप्रीत बुमराह के चार विकेट के बावजूद विंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 283 रन बनाए। भारत एक समय कोहली (107) के शतक की बदौलत मैच जीतने के प्रबल दावेदार था। लेकिन उनके आउट होते ही भारत को सिमटते देर नहीं लगी और पूरी टीम 47.2 ओवर में 243 रन पर सिमट गई और भारत 40 रन से मैच हार गया

Open in app