भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चार साल तक कोई टी20 ही नहीं जीती थी लेकिन महज दो दिन के अंदर अब वह विंडीज को दो बार धूल चटा चुकी है और अब सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप के करीब खड़ी है। भारत ने वेस्टइंडीज को कोलकाता और लखनऊ में खेले गए पहले दो टी20 मैचों में एकतरफा अंदाज में हराया।
अब भारत की नजरें रविवार को चेन्नई में खेले जाने वाले तीसरे टी20 को जीतते हुए क्लीन स्वीप करने पर होगी। आइए एक नजर डालते हैं तीसरे टी20 में बन सकने वाले कई कमाल के रिकॉर्ड्स पर।
1. रोहित शर्मा अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 96 छक्के जड़ चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनसे आगे सिर्फ मार्टिन गप्टिल (103) और क्रिस गेल (103) ही हैं। रोहित को छक्कों का शतक पूरा करने के लिए सिर्फ चार और छक्के लगाने हैं।
2. रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 199 चौके लगाए हैं। इस फॉर्मेट में रोहित से ज्यादा चौके सिर्फ तिलकरत्ने दिलशान (223), मोहम्मद शहजाद (218), विराट कोहली (214) और मार्टिन गप्टिल (200) ने लगाए हैं। रोहित चौकों के दोहरे शतक से बस एक कदम दूर हैं।
3.ऋषभ पंत ने अब तक अपने 57 टी20 मैचों में 97 छक्के लगाए हैं। उन्हें टी20 क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ तीन छक्के लगाने की जरूरत है।
4. रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यदा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए सिर्फ 69 रन की जरूरत है। रोहित ने अब तक इस फॉर्मेट में 2203 रन बनाए हैं और उनसे आगे सिर्फ मार्टिन गप्टिल (2271) हैं।
5. दिनेश कार्तिक ने अब तक टी20 क्रिकेट में 198 शिकार किए हैं। इस फॉर्मेट में 200 शिकार करने वाला चौथा विकेटकीपर बनने के लिए उन्हें सिर्फ दो शिकार की जरूरत है।
6. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय कप्तान के तौर पर 19 पारियों में अब तक 997 रन बनाए हैं। उन्हें कप्तान के तौर पर 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 3 रन की जरूरत है। रोहित ने इनमें से 463 रन अकेले टी20 इंटरनेशनल की 11 पारियों में बनाए हैं।
7. क्रुणाल पंड्या ने अब तक अपने 63 टी20 मैचों में 988 रन बनाए हैं, उन्हें इस फॉर्मेट में अपने 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 12 रन की जरूर है। मनीष पाण्डेय भी इस फॉर्मेट में 974 रन बनाकर 1000 रन के करीब हैं।