IND vs WI, 3rd T20I: टीम इंडिया कर सकती है तीन बदलाव, ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू, जानें दोनो टीमों की संभावित XI

India vs West Indies, 3rd T20I: Predicted XI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच में दोनों टीमें उतार सकती हैं ये 11 खिलाड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 6, 2019 12:45 PM2019-08-06T12:45:39+5:302019-08-06T12:55:09+5:30

India vs West Indies, 3rd T20I: Predicted XI, These changes are expected | IND vs WI, 3rd T20I: टीम इंडिया कर सकती है तीन बदलाव, ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू, जानें दोनो टीमों की संभावित XI

भारतीय टीम तीसरे टी20 में कर सकती है तीन बदलाव

googleNewsNext

तीन मैचों की टी20 सीरीज पहले ही जीत चुकी भारतीय टीम मंगलवार (6 अगस्त) को जब गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम तीसरे टी20 मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ क्लीन स्वीर पर होगी। 

पहले टी20 मैच में 22 रन से जीत दर्ज करने के बाद भारत ने रविवार को वर्षा प्रभावित दूसरे टी20 में डीएलएस मेथेड से 22 रन से जीत हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया था।

रविवार को जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने तीसरे मैच में वह प्रयोग के संकेत दिए थे। इसके परिणामस्वरूप, तीसरे टी20 में कोहली वर्ल्ड कप में खेले कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं।

तीसरे टी20 में भारतीय टीम उतार सकती है ये 11 खिलाड़ी

तीसरे टी20 में भारतीय टीम अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा को आराम दे सकती है। ऐसे में शिखर धवन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को दे सकती है। 

इसके अलावा मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मनीष पाण्डेय की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। 

साथ ही इस मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह स्पिनर राहुल चाहर को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

वेस्टइंडीज की टीम कर सकती है कौन से बदलाव

लगातार दो मैच हार चुकी वेस्टइंडीज की टीम तीसरे मैच में कुछ बदलाव कर सकती है। उसकी नजरें जीत के साथ इस सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने पर होगी। 

विंडीज टीम पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे इविन लुइस की जगह जॉन कैम्पवेल को फिर से मौका दे सकता है, जिन्हें दूसरे मैच में नहीं खिलाया गया था। इसके अलावा दूसरे मैच में खेले खैरी पियरे की जगह जेसन मोहम्मद को उतारा जा सकता है।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉन कैम्पवेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमायेर, रोवमैन पावेल, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पॉल, जेसन मोहम्मद, शेल्डन कॉटेरेल, ओशाने थॉमस।

Open in app