वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे खेलेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल

India vs West Indies Series Match Full Schedule, Date, Match Timings, Venue, Teams, Full Squads in hindi: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 के बाद 3 वनडे मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर से टी20 मैच से हो रही है।

By सुमित राय | Published: December 03, 2019 9:14 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच चेन्नई में 15 दिसंबर को खेला जाएगा।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का सामना अब वेस्टइंडीज से होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 के बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर से टी20 मैच से हो रही है।

हाल ही में बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया था। हैदराबाद और मुंबई में खेले जाने वाले मैचों को आपस में बदल दिया था। नए कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच छह दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा, जो पहले इसी दिन मुंबई में खेला जाना था। वहीं 11 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाने वाला तीसरा टी20 मैच अब मुंबई में आयोजित होगा।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखमैच का समय ग्राउंड
पहला टी20 मैच6 दिसंबर, शुक्रवारशाम 7 बजे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
दूसरा टी20 मैच8 दिसंबर, रविवारशाम 7 बजे ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20 मैच11 दिसंबर, बुधवारशाम 7 बजे वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखमैच का समयग्राउंड
पहला वनडे मैच15 दिसंबर, रविवारदोपहर 2 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम , चेपक, चेन्नई
दूसरा वनडे मैच18 दिसंबर, बुधवारदोपहर 2 बजेडॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे मैच22 दिसंबर, रविवारदोपहर 2 बजेबाराबती स्टेडियम, कटक

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, सुंदर वाशिंगटन, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पाण्डेय, शिवम दुबे, केदार जाधव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायेर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीमो पॉल, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, रोमारियो शेपहर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।

टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायेर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफान रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, केसरिक विलियम्स, हेडन वॉल्श जूनियर।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीकीरोन पोलार्डवानखेड़े स्टेडियम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या