IND vs WI 2nd ODI: क्या दूसरे वनडे में भी बारिश डालेगी खलल, जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

IND vs WI 2nd ODI: भारत और वस्टइंडीज के बीच रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले दूसरे वनडे के दौरान कैसा रहेगा मौसम, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 11, 2019 08:34 AM2019-08-11T08:34:16+5:302019-08-11T08:34:16+5:30

India vs West Indies 2nd ODI, Weather forecast, Queen's Park Oval, port of Spain, Trinidad, Rain Prediction | IND vs WI 2nd ODI: क्या दूसरे वनडे में भी बारिश डालेगी खलल, जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे के दौरान बारिश की काफी कम संभावना है

googleNewsNext
Highlightsभारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला वनडे बारिश के कारण हुआ था रद्दभारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगाभारत ने वनडे सीरीज से पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से जीती था

भारत और वेस्टइंडीज के बीच गयाना में प्रोविडेंस स्टेडियम में गुरुवार को खेला गया पहला वनडे बारिश में रद्द होने के बाद अब सबकी नजरें रविवार को क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले दूसरे वनडे पर है।

पहले वनडे में बार-बार बारिश का खलल पड़ने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने निराशा जताते हुए कहा था कि वर्षा प्रभावित मैच क्रिकेट का सबसे खराब हिस्सा है।

क्या है रविवार को दूसरे मैच के लिए मौसम का अनुमान

रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के दौरान पोर्ट ऑफ स्पेन में मौसम साफ रहने की संभावना है, ऐसे में दूसरा वनडे बिना बारिश के खलल के बिना पूरा खेले जाने की संभावना है।

Accuweather के मुताबिक, रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में सुबह और दोपहर में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। लेकिन सुबह बारिस की संभावना 20 फीसदी है जो दोपहर तक 7 फीसदी ही रह जाएगी।

कोहली ने पहला मैच बारिश में धुलने पर जताई थी नाखुशी

पहला वनडे बारिश से रद्द होने पर नाखुशी जताते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बारिश को क्रिकेट का 'सबसे खराब' हिस्सा बताते हुए विराट कोहली ने मैच रद्द होने के बाद कहा कि बार-बार बारिश के खलल से खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा रहता है।

कोहली ने कहा, 'ये शायद क्रिकेट का सबसे खराब हिस्सा है। खेल रुककर फिर शुरू होने कभी अच्छा अहसास नहीं है। या तो बारिश ही हो या फिर पूरा मैच हो। आपको जितनी बार रुकना पड़ता है, उतना ही ज्यादा सावधान आप रहना चाहते हैं, जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि खिलाड़ी खुद को चोटिल न करें।'

Open in app