IND vs WI, 2nd ODI: विराट कोहली ने सौरव गांगुली को पछाड़ा, वनडे क्रिकेट में बने सर्वाधिक रन बनाने वाले नंबर-2 भारतीय

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में सचिन नंबर-1 बल्लेबाज हैं। टॉप-10 की सूची में इस वक्त चार भारतीय खिलाड़ियों का नाम शुमार है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 11, 2019 9:42 PM

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार (11 अगस्त) को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 125 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 120 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही  त्रिनिदाद में दूसरे वनडे के दौरान कोहली ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़ दिया।

कोहली अब वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने 2008 से लेकर अब तक 238 मैचों में 11,406 रन बना लिए हैं। वहीं गांगुली ने 311 मैचों में कुल 11,363 रन बनाए थे।

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में सचिन नंबर-1 बल्लेबाज हैं। तेंदुलकर ने 463 मैचों में 49 शतक और 96 अर्धशतक की मदद से 18,426 रन  बनाए हैं। टॉप-10 की सूची में इस वक्त चार भारतीय खिलाड़ियों का नाम शुमार है।

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन:18426- सचिन तेंदुलकर (भारत)14234- कुमार संगाकारा (श्रीलंका)13704- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)13430- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)12650- माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)11739- इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)11579- जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)11406- विराट कोहली (भारत)11363- सौरव गांगुली (भारत)10889- राहुल द्रविड (भारत)

किसी टीम के खिलाफ बतौर कप्तान वनडे में सर्वाधिक शतक:6 विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज5 रिकी पोंटिंग बनाम न्यूजीलैंड4 रिकी पोंटिंग बनाम इंग्लैंड4 रिकी पोंटिंग बनाम भारत4 एबी डिविलियर्स बनाम भारत

किसी टीम के सर्वाधिक शतक:9 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया8 सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका8 विराट कोहली बनाम श्रीलंका8 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया8 विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज

किनकी कप्तानी में कोहली ने लगाए कितने वनडे शतक:20 खुद की कप्तानी19 महेंद्र सिंह धोनी02 वीरेंद्र सहवाग01 गौतम गंभीर

इस पारी के साथ ही विराट वनडे में किसी टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरा करने वाले टॉप खिलाड़ी बन गए। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 34वीं पारी में ये कारनामा किया। इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में 2000 रन बनाए थे।

वनडे क्रिकेट में किसी टीम के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन:34 विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज37 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया40 सचिन तेंदलुकर बनाम ऑस्ट्रेलिया44 विवियन रिचर्ड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया44 विराट कोहली बनाम श्रीलंका45 महेंद्र सिंह धोनी बनाम श्रीलंका

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीसचिन तेंदुलकरसौरव गांगुलीराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या