IND vs WIN: शाई होप ने बनाया अजीब रिकॉर्ड, बने वनडे इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

भारत के खिलाफ 123 रनों की नाबाद पारी में शाई होप कुछ ऐसा कर गए, जो कोई भी बल्लेबाज नहीं करना चाहेगा।

By सुमित राय | Published: October 25, 2018 10:04 AM2018-10-25T10:04:17+5:302018-10-25T10:04:17+5:30

India vs West Indies 2nd ODI: Match tied after Shai Hope ton | IND vs WIN: शाई होप ने बनाया अजीब रिकॉर्ड, बने वनडे इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

शाई होप ने भारत के खिलाफ 123 रनों की नाबाद पारी खेली।

googleNewsNext

भारत और विंडीज के बीच विशाखापत्तनम खेला गया दूसरा वनडे मैच टाई पर खत्म हुआ। इस मैच में भारत ने कोहली के नाबाद 157 रनों की बदौलत 321 रन बनाए थे। इसके बाद विंडीज की ओर से शाई होप ने भी धमाकेदार शतकीय पारी खेली, लेकिन 50 ओवर में स्कोर को 321 तक ही पहुंचा पाए। अपनी इस पारी में शाई होप कुछ ऐसा कर गए, जो कोई भी बल्लेबाज नहीं करना चाहेगा।

दरअसल, 24 साल के शाई होप ने 134 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए, लेकिन मैच ड्रॉ हो गया। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है, जब होप के शतक के बाद मैच ड्रॉ हुआ हो। इससे पहले विंडीज ने साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ बुलवायो वनडे ड्रॉ खेला था और शाई होप ने उस मैच में 101 रनों की पारी खेली थी।

इसके साथ ही शाई होप ने 'टाई मैन' कैटेगरी में अपना नाम दर्ज करा लिया है और दो टाई मुकाबलों में दो शतक बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।


मैच के बाद शाई होप ने कहा कि इस शतक से उनका कॉन्फिंडेस काफी बढ़ा है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके लिए इस शतक के मायने नहीं हैं, क्योंकि वह विंडीज को जिताने में नाकाम रहे।

Open in app