IND vs WI, 2nd ODI: जानिए कैसा रहेगा मौसम, क्या हो सकती है संभावित टीम, कहां देख सकेंगे मैच

India vs West Indies, 2nd ODI: विशाखापट्टनम में श्रृंखला जीतने से बतौर कप्तान कीरोन पोलार्ड का कद बढेगा, लेकिन बल्लेबाजों की ऐशगाह इस पिच पर विराट कोहली या रोहित शर्मा को रोकना उनके लिये आसान नहीं रहेगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2019 07:09 AM2019-12-18T07:09:05+5:302019-12-18T07:09:05+5:30

India vs West Indies, 2nd ODI live streaming, weather prediction report, team analysis, match preview when and where to watch online | IND vs WI, 2nd ODI: जानिए कैसा रहेगा मौसम, क्या हो सकती है संभावित टीम, कहां देख सकेंगे मैच

India vs West Indies, 2nd ODI live streaming, weather prediction report, team analysis, match preview when and where to watch online

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करके श्रृंखला में वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय टीम को बुधवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अपने गेंदबाजी संयोजन में सुधार करना होगा। 

विशाखापट्टनम में श्रृंखला जीतने से बतौर कप्तान कीरोन पोलार्ड का कद बढेगा, लेकिन बल्लेबाजों की ऐशगाह इस पिच पर विराट कोहली या रोहित शर्मा को रोकना उनके लिये आसान नहीं रहेगा। भारतीय गेंदबाजी चेन्नई में पहले मैच में खराब नहीं थी, लेकिन धीमी पिच पर 287 रन बनाने के बावजूद जीत नहीं पाने से टीम प्रबंधन के सामने कुछ सवाल उठ खड़े हुए हैं। 

यहां एसीए वीडीसीए स्टेडियम पर 320 रन का स्कोर अच्छा माना जा रहा है लिहाजा पांचवें गेंदबाजी विकल्प को उतारा जा सकता है। पिछले मैच में शिमरॉन हेटमायर और शाई होप के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था। स्पिनर रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव उस मैच में नाकाम रहे जिन्होंने दस दस ओवरों में क्रमश: 58 और 45 रन दे डाले और उन्हें विकेट भी नहीं मिले। होप और हेटमायेर ने गेंदबाजी की बखिया तो नहीं उधेड़ी लेकिन जोखिम लिये बिना बीच के ओवरों में 103 रन जोड़े। 

शिवम दुबे ने 7.5 ओवरों में 68 रन दिये जिससे साबित होता है कि गेंदबाजी में उसे और मेहनत करनी होगी। भारत के पास रिजर्व खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं लेकिन रोहित और केएल राहुल के शानदार फॉर्म को देखते हुए उनके खेलने की संभावना कम ही है। मनीष पांडे मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं जो छठे नंबर पर केदार जाधव की ही जगह ले सकते हैं। 

जाधव ने हालांकि चेन्नई में 33 गेंद में 40 रन बनाये। विशेषज्ञ पांचवें गेंदबाज के रूप में विकल्प तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर या लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। इनमें से एक को चुनने पर दोनों हरफनमौलाओं दुबे या रवींद्र जडेजा में से एक को बाहर किया जा सकता है। दुबे पिछले मैच में आठवें नंबर पर उतरे थे। उनकी जगह शार्दुल को मौका दिया जा सकता है क्योंकि जडेजा का अनुभव किसी रूप में काम आएगा। 

वेस्टइंडीज की उम्मीदें हेटमायेर पर टिकी होंगी। कैरेबियाई तेज गेंदबाजों शेल्डन कॉट्रेल और अलजारी जोसेफ ने अच्छा प्रदर्शन किया। कीमो पाल समेत वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने विविधता का प्रदर्शन किया। 

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को यहां बारिश की आशंका नजर आ रही है। दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन समय के साथ-साथ मौसम का मौसम का मिजाज बदल सकता है। शाम के वक्त आसमान में बादल मंडराएंगे और 6-7 बजे के बीच बारिश हो सकती है।

टीम इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर। 

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरान हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पाल और हेडन वॉल्श जूनियर।

-किस वक्त शुरू होगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच?
ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

-कहां होगा भारत Vs वेस्टइंडीज मैच का लाइव प्रसारण? 
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा। हिंदी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी देख सकते हैं।  

-मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं भारत Vs वेस्टइंडीज मैच? 
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप पर किया जाएगा। मैच के लाइव अपडेट और इससे जुड़ी खबरों के लिए lokmatnews.in पर विजिट कर सकते हैं।

-क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन?

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), सुनील एंब्रीश, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल।

Open in app