IND vs WI, 2nd ODI: क्रिस गेल ने रचा इतिहास, बने 300 वनडे खेलने वाले वेस्टइंडीज के पहले क्रिकेटर

IND vs WI, 2nd ODI: गेल ने इस मामले में महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा (299) को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 21वें क्रिकेटर बन चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 11, 2019 7:02 PM

Open in App

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 11 अगस्त को त्रिनिदाद में खेले जा रहे मुकाबले में क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया। गेल इस मैच के साथ 300 वनडे मैच खेलने वाले पहले विंडीज क्रिकेटर बन गए हैं। गेल ने इस मामले में महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा (299) को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 21वें क्रिकेटर बन चुके हैं।

क्रिस गेल ने कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं कभी इस मुकाम पर पहुंच पाऊंगा। मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं अपना 300वां मैच खेल रहा हूं। निसंदेह मैं इस प्रारूप में खेलने का लुत्फ उठा रहा हूं।’’ 

वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इसे विशिष्ट उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, ‘‘300 मैच काफी अधिक मैच होते हैं। हमारे ड्रेसिंग रूम में मौजूद कुछ खिलाड़ी इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते।’’ 

भारत के सचिन तेंदुलकर 463 मैच के साथ शीर्ष पर हैं। भारत के मोहम्मद अजहरूद्दीन 1998 में 300 वनडे खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। भारत के कुल छह खिलाड़ियों ने, जबकि श्रीलंका के सर्वाधिक सात खिलाड़ियों ने 300 या इससे अधिक वनडे खेले हैं। पाकिस्तान के तीन तथा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो खिलाड़ी इस मुकाम पर पहुंचे हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी अभी तक 300 वनडे नहीं खेल पाया है।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजक्रिस गेलभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीजेसन होल्डररोहित शर्माशिखर धवननवदीप सैनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या