Ind vs WI, 1st T20: कितने बजे और किस चैनल पर देख पाएंगे भारत-विंडीज मैच, जानें पूरा डिटेल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसके शुरुआती दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

By सुमित राय | Published: August 2, 2019 07:34 PM2019-08-02T19:34:12+5:302019-08-02T19:34:12+5:30

India vs West Indies, 1st T20I: When And Where To Watch Live Telecast, Live Streaming | Ind vs WI, 1st T20: कितने बजे और किस चैनल पर देख पाएंगे भारत-विंडीज मैच, जानें पूरा डिटेल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा।भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से होगी।

आईसीसी वर्ल्ड कप में मिली हार को भूलाकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसके शुरुआती दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार यानि 3 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा के सैंट्रल ब्रावॉर्ड रीजनल पार्ट स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

किस चैनल पर होगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच का प्रसारण?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। मैच का प्रसारण अंग्रेजी में सोनी टेन 1 एसडी और एचडी पर किया जाएगा, वहीं मैच का प्रसारण हिंदी में सोनी टेन 3 एसडी और एचडी चैनल पर किया जाएगा।

मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच का प्रसारण?

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के सारे मैच ऑनलाइन आप सोनी लिव (SonyLIV) एप पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में सोनी का एप्लीकेशन होना जरूरी है। इसके अलावा मैच का लाइव अपडेट आप lokmatnews.in पर पढ़ सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) मनीष पाण्डेय, क्रुणाल पंड्या/रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, खलील अहमद और राहुल चाहर।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), एविन लुईस, जॉन कैंपबेल, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, खेरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल और ओशन थॉमस।

Open in app