India vs Sri Lanka ICC World Cup 2023: वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में फिर से करिश्मा करने की बारी!, 7वीं जीत पर नजर, श्रीलंका हार दर हार से बेजार, जानें कहां देखें लाइव मैच 

India vs Sri Lanka ICC World Cup 2023: भारत और श्रीलंका गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2023 मैच में मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 2, 2023 11:01 AM2023-11-02T11:01:02+5:302023-11-02T11:06:08+5:30

India vs Sri Lanka Dream11 Prediction, ICC World Cup 2023 IND vs SL playing XI, fantasy team, squads | India vs Sri Lanka ICC World Cup 2023: वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में फिर से करिश्मा करने की बारी!, 7वीं जीत पर नजर, श्रीलंका हार दर हार से बेजार, जानें कहां देखें लाइव मैच 

file photo

googleNewsNext
Highlightsमैच का समय: दोपहर दो बजे से।श्रीलंका 4 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।भारत जहां छह मैचों में छह जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

India vs Sri Lanka ICC World Cup 2023: भारत और श्रीलंका गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2023 मैच में मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। भारत का लक्ष्य अपना विजयी क्रम जारी रखना होगा, जबकि श्रीलंका की नजर सात मैचों में तीसरी जीत पर है। भारत जहां छह मैचों में छह जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं श्रीलंका चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

भारत बनाम श्रीलंका के लिए अनुमानित एकादश पर एक नजर:

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजेय डी सिल्वा/चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।

भारत बनाम श्रीलंका ड्रीम इलेवन भविष्यवाणीः

विकेटकीपर: केएल राहुल, कुसल मेंडिस

बल्लेबाज: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, पथुम निसांका

ऑलराउंडर: एंजेलो मैथ्यूज गेंदबाज: जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी (उप कप्तान), दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुशमंत चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षणा, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।

बारह बरस पहले इसी मैदान पर खिताब जीतकर एक अरब देशवासियों को अप्रैल में दिवाली मनाने का मौका देने वाली भारतीय टीम एक बार फिर बृहस्पतिवार को उसी प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका से विश्व कप का लीग मैच खेलेगी तो इस बार मुकाबला निहायत ही बेमेल होगा। विश्व कप 2011 कर फाइनल जहां बराबरी का मुकाबला था, वहीं इस बार की टक्कर बेमेल होगी।

तीसरे खिताब की ओर अग्रसर भारतीय टीम जबर्दस्त फॉर्म में है तो श्रीलंका हार दर हार से बेजार है। लगातार छह मैच जीत चुकी भारतीय टीम को सही मायने में अब तक कोई चुनौती नहीं मिली है। भारत ने हर विभाग में एक चैम्पियन की तरह प्रदर्शन किया है।

आत्मविश्वास के उफान का कारण यह भी है कि कठिन हालात से भारत ने वापसी करके जीत दर्ज की है मसलन चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच रन पर तीन विकेट गंवाना हो या इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में नौ विकेट पर 229 रन के साधारण स्कोर के बावजूद जीत दर्ज करना हो।

इसने विरोधी टीमों के लिये भी खतरे की घंटी बजा दी है कि रोहित शर्मा की टीम का सामना करने के लिये उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी को मौका दिया गया जिन्होंने दो मैचों में नौ विकेट लेकर चयनकर्ताओं के लिये सुखद सिरदर्द पैदा कर दिया है।

कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को पता है कि शमी को आगे के बड़े मुकाबलों के लिये सुरक्षित रखना होगा। पंड्या की वापसी को लेकर अभी कोई समाचार नहीं है लेकिन भारत की युवा ब्रिगेड का प्रदर्शन जरूर चिंता का सबब है । लगातार अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप में आये शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं।

गिल डेंगू के कारण पहले दो मैच नहीं खेल सके थे और वापसी के बाद भी सिर्फ एक अर्धशतक जमा सके हैं। इस साल 24 वनडे में पांच शतक और छह अर्धशतक समेत 1334 रन बना चुके गिल को अपना विकेट फेंकने से बचना होगा। शॉर्ट गेंदों के खिलाफ उनकी कमजोरी जाहिर है जबकि अय्यर भी गेंदबाजों पर दबाव नहीं बना सके हैं।

अय्यर ने छह मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है । कई मौकों पर वह फिनिशर की भूमिका निभाने में नाकाम रहे। अब अपने घरेलू मैदान पर पिछली नाकामियों को भुलाकर उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। रोहित, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर का भी यह घरेलू मैदान है।

इस विश्व कप में 66 . 33 की औसत से भारत के लिये सर्वाधिक 398 रन बना चुके रोहित अपने बल्ले से रनों की बौछार करके घरेलू दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना चाहेंगे। वहीं क्वालीफिकेशन दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई टीम विश्व कप में नाकाम रही। प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों और अनुपलब्धता ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी है।

श्रीलंका के लिये सदीरा समरविक्रमा ने छह मैचों में सर्वाधिक 331 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक शामिल है। पाथुम निसांका ने भी इस साल एक हजार से अधिक वनडे रन बनाये हैं। विश्व कप में उन्होंने लगातार चार अर्धशतक जड़े हैं। कप्तान कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज के रूप में श्रीलंका के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं । श्रीलंका के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदश्रन किया है लेकिन अनुभव के अभाव में भारतीय बल्लेबाज उनके लिये बड़ी चुनौती साबित होंगे ।

Open in app