टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। श्रीलंका से जीत के लिए मिले 136 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 19.2 में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए मनीष पाण्डेय ने 32, श्रेयस अय्यर ने 30 और रोहित शर्मा ने 27 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक 18 और धोनी 16 रन बनाकर नाबाद रहे
कार्तिक ने जड़ा छक्का तो धोनी ने चौका
भारत को 12 गेंदों में 15 रन की जरूरत थी और टीम इंडिया दवाब में नजर आ रही थी तो कार्तिक ने प्रदीप की 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा और धोनी ने परेरा के आखिरी ओवर में चौका जड़ते हुए जीत का लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
श्रेयस अय्यर ने खेली 32 गेंदों में 30 रन की शानदार पारी
श्रेयर अय्यर ने ने 2 विकेट 39 रन पर गिरने के बाद मनीष पाण्डेय के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 43 रन की शानदार साझेदारी की। 81 रन के स्कोर पर अय्यर रन आउट हो गए। उन्होंने 32 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन की बेहतरीन पारी खेली।
भारत की शुरुआत रही खराब
भारत की शुरुआत खराब रही और 17 रन के स्कोर पर राहुल के रूप में उसका पहला विकेट गिर गया। केएल राहुल 4 रन बनाकर चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर चामीरा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। भारत का दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा, उन्हें शनाका की गेंद पर कुसाल परेरा ने कैच आउट किया। पिछले मैच में 35 गेंदों में सेंचुरी जड़ने वाले रोहित 20 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए।
श्रीलंका ने बनाए 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 135 रन बनाए।श्रीलंका की ओर से असेला गुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। सदिरा समाराविक्रमा (21) ने उनका साथ दिया, लेकिन यह जोड़ी सिर्फ 38 रन ही जोड़ सकी।
अंत में दासुन शनाका ने नाबाद रहते हुए 29 रन बनाए। दासुन ने अपनी पारी दो छक्के लगाए। असेला ने 37 गेंदों की पारी में 3 चौके लगाए। बहरहाल, श्रीलंका की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और आखिर तक विकेटों के गिरने का सिलसिला चलता रहा। टीम इंडिया को पहली सफलता जयदेव उनादकट ने दिलाई और दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर निरोशन डिकवेला (1) को पवेलियन भेजा। इसके बाद अपना पहला इंटरनेशनल टी20 खेल रहे रहे वॉशिंगटन सुंदर ने कुशल परेरा (4) को अपने ही ओवर में कैच कर श्रीलंका को दूसरा झटका दे दिया। श्रीलंका इन झटकों से उबरा भी नहीं था कि उनादकट ने उपुल थरंगा (11) को भी पवेलियन की राह दिखा दी।
विकेटों के गिरने का सिलसिला यही नहीं रूका। श्रीलंका के चौथे बल्लेबाज के रूप में सादीरा समाराविक्रमा (21) हार्दिक पांड्या का शिकार हुए और फिर 12वें ओर में कुलदीप यादव ने दानुष्का गुणाथिलका (3) को पवेलियन की राह दिखाई। छठे बल्लेबाज के तौर पर कप्तान तिसारा परेरा 11 रन बनाकर 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज का शिकार हुए। टीम इंडिया की ओर से जयदेव उनादकट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट हासिल किए। वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।
टीम इंडिया ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं। वॉशिंगटन सुंदर को युजवेंद्र चहल की जगह टीम में लिया गया है। साथ ही मोहम्मद सिराज को भी जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में मौका मिला है। इस मैच से सुंदर इंटरनेशनल टी20 में डेब्यू कर रहे हैं।
वॉशिंगटन सुंदर का डेब्यू
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।
श्रीलंका: तिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुशल परेरा, दानुशका गुणाथिलका, सदीरा समाराविक्रम, असेला गुणारत्ने, दासुन शनाका, दुशमंथा चामिरा, अकीला धनंजय और नुवान प्रदीप।