ND vs SL, 2nd T20I: शार्दुल ठाकुर का कोहराम, ओवर में दिए सिर्फ 3 रन, झटके 3 विकेट

ND vs SL, 2nd T20I: श्रीलंका ने मंगलवार को होल्कर स्टेडियम में जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 7, 2020 20:50 IST2020-01-07T20:50:07+5:302020-01-07T20:50:07+5:30

India vs Sri Lanka, 2nd T20I: Shardul Thakur takes 3 wickets in an over | ND vs SL, 2nd T20I: शार्दुल ठाकुर का कोहराम, ओवर में दिए सिर्फ 3 रन, झटके 3 विकेट

ND vs SL, 2nd T20I: शार्दुल ठाकुर का कोहराम, ओवर में दिए सिर्फ 3 रन, झटके 3 विकेट

भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच इंदौर में 7 जनवरी को खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए हैं।

श्रीलंकाई पारी के 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटक कर श्रीलंका को मुसीबत में डाल दिया। इस ओवर की पहली गेंद पर हसरंगा ने सिंगल निकाला। अगली बॉल पर धनंजय डी सिल्वा अपना कैच शिवम दुबे को थमा बैठे। नए बल्लेबाज ने पहली ही गेंद पर सिंगल के साथ खाता खोला और अगली बॉल पर हसरंगा ने फिर स्ट्राइक उन्हें सौंप दी।

पांचवीं गेंद पर उडाना को नवदीप सैनी ने कैच आउट कर दिया। वहीं लास्ट गेंद पर मलिंगा भी अपना विकेट फील्डर को थमा बैठे। इस ओवर में शार्दुल ने सिर्फ 3 रन दिए। हालांकि ये उनका मैच का आखिरी ओवर था, जिसके चलते वह हैट-ट्रिक का मौका चूक गए।

श्रीलंका ने मंगलवार को होल्कर स्टेडियम में जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए।

श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा ने 34 रन बनाए जबकि धनुष्का गुनाथिलाका ने 20 और अविष्का फर्नाडो ने 22 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा धनंजय सिल्वा ने 17 और वानिंदु हासारंगा ने नाबाद 16 रन बनाए।

भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने तीन विकेट लिए जबकि नवदीप सैनी और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिली। जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में होना था लेकिन वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Open in app