IND vs SL, 2nd T20: होल्कर में अब तक हरा नहीं सका कोई, सभी फॉर्मेट में अजेय है टीम इंडिया

India vs Sri Lanka, 2nd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को खेला जाना वाला मैच होलकर स्टेडियम के इतिहास का दूसरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा।

By भाषा | Published: January 6, 2020 06:00 PM2020-01-06T18:00:05+5:302020-01-06T18:00:05+5:30

India vs Sri Lanka, 2nd T20I: Holkar Cricket Stadium,Indore team india record | IND vs SL, 2nd T20: होल्कर में अब तक हरा नहीं सका कोई, सभी फॉर्मेट में अजेय है टीम इंडिया

IND vs SL, 2nd T20: होल्कर में अब तक हरा नहीं सका कोई, सभी फॉर्मेट में अजेय है टीम इंडिया

googleNewsNext

गुवाहाटी में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारतीय टीम अब मंगलवार को उस होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका सामना करने के लिये उतरेगी जिसमें अभी तक वह अजेय रही है। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले होल्कर स्टेडियम में वर्ष 2006 से लेकर अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दो टेस्ट मैच, एक टी-20 मुकाबला और पांच एक दिवसीय मैच आयोजित किये गये हैं। तीनों प्रारूपों के इन सभी आठ मैचों में भारत ने विपक्षी टीमों पर विजय हासिल की है।

भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को खेला जाना वाला मैच होलकर स्टेडियम के इतिहास का दूसरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा। इस मुकाबले के लिये दोनों टीमें गुवाहाटी से सोमवार शाम इंदौर पहुंच गयीं। वैसे संयोग की बात है कि इस मैदान पर पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भी भारत और श्रीलंका के बीच 22 दिसंबर 2017 को खेला गया था। मेजबान टीम ने इस मुकाबले में श्रीलंका पर 88 रन से विजय दर्ज की थी। यह समूचे मध्यप्रदेश के क्रिकेट इतिहास का पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी था।

होल्कर स्टेडियम बनने से पहले शहर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले नेहरू स्टेडियम में खेले जाते थे। नेहरू स्टेडियम के साथ भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों की 22 साल पुरानी बुरी याद भी जुड़ी है। अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ 25 दिसंबर 1997 को आयोजित एक दिवसीय मैच खेलने नेहरू स्टेडियम पहुंची थी।

श्रीलंका की बल्लेबाजी से मैच की शुरूआत हुई थी। हालांकि, मेहमान टीम ने शुरुआती तीन ओवर के बाद ही नेहरू स्टेडियम की पिच को खराब बताते हुए इस पर खेलने से इंकार कर दिया था। इसके बाद रणतुंगा ने तत्कालीन भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर से पिच को लेकर चर्चा की थी। दोनों कप्तानों की सहमति से मैच रद्द कर दिया गया था।

Open in app