IND vs SL, 1st T20I: टॉस के बाद फिर शुरू हुई बारिश, देरी से शुरू होगा मैच

इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा को मौका नहीं दिया गया है। वहीं कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को बाएं हाथ का गेंदबाज होने के चलते फायदा मिला है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 05, 2020 7:07 PM

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को बरसापारा स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। हालांकि बारिश के चलते मैच शुरू होने में कुछ देरी हो रही है।

बारिश ने प्रशंसकों का इंतजार बढ़ा दिया है जो चोट के कारण चार महीने बाद वापसी करने वाली भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी के लिए बेताब थे। बारसापारा स्टेडियम में पहले हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके बाद बारिश तेज हो गयी।

इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा को मौका नहीं दिया गया है। वहीं कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को बाएं हाथ का गेंदबाज होने के चलते फायदा मिला है।

टीमें:

भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका : दनुष्का गुनाथिलाका, अविष्का फर्नाडो, कुशल परेरा, ओसादा फर्नाडो, भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा और लसिथ मलिंगा (कप्तान)।

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या