वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद जब टीम इंडिया बुधवार को कटक में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ शुरुआत करने पर होगी। श्रीलंका के खिलाफ नियमित कप्तान कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने बेहतरीन कप्तानी करते हुए भारत को वनडे सीरीज में जीत दिलाई।
धर्मशाला में पहले ही मैच में श्रीलंका ने भारत को 112 रन पर समेटते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए जोरदार शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई टीम लय बरकरार नहीं रख सकी और अगले दोनों मैच गंवाते हुए भारत की धरती पर पहली बार वनडे सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया। पहले वनडे में मिली करारी शिकस्त के बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और अगले दोनों मैचों में जोरदार जीत हासिल की।
मोहाली में खेले गए वनडे में रोहित शर्मा ने 153 गेंदों में 208 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को 392 रन के स्कोर पर पहुंचाते हुए श्रीलंका के खिलाफ 141 रन की जोरदार जीत दिलाई। विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में कुलदीप और चहल की जोड़ी ने 6 विकेट झटके और एक समय 1 विकेट पर 136 रन बना चुकी श्रीलंकाई बैटिंग को 215 के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद शिखर धवन के नाबाद 12वें शतक की बदौलत आसानी से 8 विकेट से मैच जीत लिया।
टी20 में भारत का पलड़ा रहा है श्रीलंका पर भारी
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर भारी रहा है। अब तक इन दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 11 टी20 मैचों में से भारत ने 7 और श्रीलंका ने 4 मैच जीते हैं। भारत में इन दोनों के बीच अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने 3 और श्रीलंका ने 2 दो मैच जीते हैं। श्रीलंका में इन दोनों के बीच खेले गए 3 टी20 में से तीनों ही भारत ने जीते हैं। वहीं न्यूट्रल ग्राउंड पर इन दोनों के बीच अब तक खेले गए 3 टी20 में से 2 श्रीलंका ने जीते हैं जबकि एक में भारत को जीत मिली है।
![]()
इन दोनों के बीच खेले गए आखिरी 4 टी20 मैच भारत जीत चुका है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी मैच 9 फरवरी 2016 को पुणे में 5 विकेट से जीता था। इन दोनों के बीच आखिरी बार टी20 6 सितंबर 2016 को कोलंबो में खेला गया था जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत का आखिरी टी20 मैच कुछ खास नहीं रहा था और अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह महज 92 रन पर सिमट गई थी।
भारतीय टीम में शामिल हैं तीन नए चेहरे
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर, बासिल थंपी और दीपक हुड्डा के रूप में तीन नए चेहरे शामिल हैं। साथ ही इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है। श्रीलंकाई टीम की कमान एक बार फिर से तिसारा परेरा के हाथ में होगी। वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद परेरा की कोशिश टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। श्रीलंका ने टी20 सीरीज के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को आराम दिया है और युवा तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया है।
मैच स्थानः बाराबती स्टेडियम, कटक
मैच समयः शाम 7 बजे से (भारतीय समयानुसार)
दोनों टीमें इस प्रकार हैंः
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थंपी, जयदेव उनादकट।
श्रीलंका: तिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसाल परेरा, दानुष्का गुणाथिलाका, निरोशन डिकवेला, असेला गुणारत्ने, सादीरा समाराविक्रमा, दासुन शनाका, चतुरंगा डि सिल्वा, सचित पथिराना, धनंजय डि सिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंथ चामीरा.