IND W vs SA W: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराया, हरमनप्रीत और दीप्ति ने दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 21, जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 और दीप्ति शर्मा ने 16 रन का योगदान दिया।

By भाषा | Published: September 25, 2019 12:04 AM2019-09-25T00:04:06+5:302019-09-25T00:05:53+5:30

India Vs South Africa, Women's 1st T20I Deepti Sharma Shines With Exceptional Spell In IND's Win Vs SA | IND W vs SA W: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराया, हरमनप्रीत और दीप्ति ने दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन

फोटो क्रेडिट: twitter

googleNewsNext

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान सुन लुस ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में  टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारत ने 15 वर्षीय शेफाली वर्मा को पदार्पण का मौका दिया है। वह भारत की तरफ से खेलने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 21, जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 और दीप्ति शर्मा ने 16 रन का योगदान दिया, जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 130 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की टीम मिगनान डु प्रीज (59) के अर्धशतक के बावजूद 19.5 ओवर में 119 रन पर आउट हो गई। डु प्रीज के अलावा लिजली ली (16) और लॉरा वॉलवार्ट (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाई। भारत ने इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने पहले तीन ओवर मेडन किए थे।

Open in app