INDvSA: सहवाग ने दी कोहली को सलाह, धोनी को इस नंबर पर कराएं बैटिंग

वीरेंद्र सहवाग ने सलाह दी है कि एमएस धोनी को बैटिंग क्रम में ऊपर खेलना चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 18, 2018 17:05 IST2018-02-18T17:01:25+5:302018-02-18T17:05:39+5:30

India vs South Africa: Virat Kohli Should promote MS Dhoni batting order, says Virender Sehwag | INDvSA: सहवाग ने दी कोहली को सलाह, धोनी को इस नंबर पर कराएं बैटिंग

एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी के बैटिंग क्रम को लेकर कप्तान विराट कोहली को सलाह दी है। सहवाग का मानना है कि धोनी को नंबर चार पर बैटिंग कराई जानी चाहिए। हालांकि सहवाग का कहना है कि धोनी को ऊपर न खिलाने की वजह टीम में किसी स्थापित फिनिशर न होना है। इस डर से ही कोहली धोनी को ऊपर खिलाने का खतरा नहीं उठाना चाहते हैं। हालांकि सहवाग की इस मामले में सलाह है कि ऐसे में कोहली को हार्दिक पंड्या, मनीष पाण्डेय और केदार जाधव जैसे खिलाड़ियों को फिनिशर के रूप में आजमाना चाहिए।

सहवाग ने इंडिया टीवी से कहा, 'मेरा मानना है कि अभी भी भारतीय मिडिल ऑर्डर में सुधार की गुंजाइश है। एमएस धोनी को ऊपर खेलना चाहिए। मेरे ख्याल में कोहली का ये डर कि अगर धोनी नंबर 4 पर आते हैं और जल्दी आउट हो जाते हैं तो फिनिशर की भूमिका में कोई नहीं होगा। लेकिन कोहली को धोनी को ऊपर भेजना चाहिए और फिनिशर की भूमिका हार्दिक पंड्या, मनीष पाण्डेय और केदार जाधव को सौंपनी चाहिए।' (पढ़ें: IndvSA: धोनी विकेटकीपिंग में एक नया इतिहास रचने से सिर्फ 'तीन कदम' दूर)

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली सीरीज जीत के बाद सहवाग ने कोहली की कप्तानी की जमकर तारीफ की थी। सहवाग ने कोहली को महान कप्तान सौरव गांगुली का अपग्रेडेड वर्जन बताया था। सहवाग ने कहा, 'कोहली की आक्रामकता की तुलना गांगुली से की जा सकती है। वास्तव में वह सौरव गांगुली का अपग्रेडेड वर्जन हैं। गांगुली की कप्तानी में हमने विदेशों कुछ अविश्वसनीय जीत देखी थीं और अब तक कोहली की कप्तानी में भी यही ट्रेंड रहा है।'

Open in app