गावस्कर ने चेताया, ये दो दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बढ़ाएंगे कोहली और टीम इंडिया का टेंशन!

सुनील गावस्कर ने कहा है कि टीम इंडिया को दो दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 10, 2018 11:28 IST2018-02-10T11:23:51+5:302018-02-10T11:28:58+5:30

India vs South Africa: Virat Kohli, India should be wary of Rabada, De Villiers, says Gavaskar | गावस्कर ने चेताया, ये दो दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बढ़ाएंगे कोहली और टीम इंडिया का टेंशन!

भारत vs दक्षिण अफ्रीका

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शनिवार को जोहांसबर्ग में चौथे वनडे में भिड़ेंगी। भारतीय टीम सीरीज के पहले तीन मैच जीतते हुए 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। ये पहली बार है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका में लगातार तीन वनडे जीते हैं। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लाजवाब फॉर्म में रहे हैं और अब तक तीन मैचों में दो शतक जड़ चुके हैं। वनडे सीरीज के दौरान अब तक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज विराट कोहली के बल्ले पर लगाम लगा पाने में नाकाम रहे हैं।

लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि एक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ऐसा है जो विराट कोहली को परेशान कर सकता है। इस गेंदबाज का नाम है तेज गेंदबाज कगीसो रबादा, जो हाल के दिनों में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी की प्रमुख हथियार बनकर उभरे हैं। वनडे सीरीज में रबादा और कोहली के बीच मजेदार जंग देखने को मिली है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे एक कॉलम में गावस्कर ने लिखा है, 'जब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से निपटने में अपने बल्लेबाजों की अक्षमता से परेशान है तो उनके लिए एक और बड़ी चिंता का विषय हैं विराट कोहली। भारतीय कप्तान सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और उन्होंने दिखाया है कि वे दुनिया के बाकी के बल्लेबाजों से कितना आगे हैं। रबादा के साथ उनकी जंग देखने लायक है और रबादा ही एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्हें लेकर कोहली को सावधान रहने की जरूरत है।' 

अपने कॉलम में गावस्कर ने एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का जिक्र किया है और उसका नाम है एबी डिविलियर्स, जो चोट के बाद चौथे वनडे से वापसी कर रहे हैं। गावस्कर ने लिखा है, 'साथ ही एबी डिविलियर्स की दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी कोई छोटी बात नहीं है। पूरी दुनिया जानती है कि डिविलियर्स कितने बड़े गेम चेंजर हो सकते हैं और दक्षिण अफ्रीकी टीम को उम्मीद होगी कि वह चीजें बदलने में उनकी मदद करें और पिंक वनडे के दौरान उनका बेहतरीन रिकॉर्ड बरकरार रखने में मदद करें। एबी ने खुद भी पिंक डे पर कई यादगार पारियां खेली हैं और वह मार्कराम और कंपनी के लिए प्रेरणास्रोत साबित हो सकते हैं।'

लगातार तीन वनडे जीत चुकी टीम इंडिया जोहांसबर्ग वनडे जीतकर पहली बार दक्षिण अफ्रीका की धरती पर वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।

Open in app