कप्तान के तौर पर मुझसे, सचिन, द्रविड़, धोनी से बेहतर बल्लेबाज हैं विराट कोहली: सौरव गांगुली

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली कप्तान के तौर पर सबसे महान भारतीय बल्लेबाज हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 21, 2018 14:51 IST2018-02-21T14:39:27+5:302018-02-21T14:51:37+5:30

India vs South Africa: Virat Kohli is Genuinely Great, Says Sourav Ganguly | कप्तान के तौर पर मुझसे, सचिन, द्रविड़, धोनी से बेहतर बल्लेबाज हैं विराट कोहली: सौरव गांगुली

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बैटिंग से लेकर कप्तानी तक जबर्दस्त फॉर्म में हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कोहली ने अपनी बैटिंग और कप्तानी से नए आयाम स्थापित किए हैं। कोहली इस दौरे पर महज 45 दिनों में ही 870 रन बना चुके हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 5-1 से जीतते हुए इतिहास रच चुकी है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली बार कोई सीरीज जीतने की उपलब्धि अपने नाम कर ली। 

कोहली की दमदार बैटिंग से प्रभावित टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि कोहली सच में महान खिलाड़ी हैं। गांगुली ने कहा, 'कोहली भारतीय क्रिकेट के ध्वज वाहक हैं। मैंने कई खिलाड़ियों के अच्छे दौर देखे हैं, जिनमें मेरा, द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का भी अच्छा दौर शामिल रहा है। मेरा मानना है कि ये कोहली का सिर्फ अच्छा दौर नहीं है बल्कि ये वास्तविक महानता है।'

शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में 286 रन, 6 वनडे मैचों में 558 रन बनाते हुए डेढ़ महीने से भी कम समय में 800 से ज्यादा रन जड़ दिए। गांगुली ने कप्तानी के दबाव के बावजूद कोहली की शानदार बल्लेबाजी पर कहा, 'मैंने एमएस धोनी की कप्तानी देखी है, मैंने राहुल द्रविड़ की कप्तानी देखी है लेकिन मैंने कभी किसी को इस  निरंतरता से बैटिंग करते हुए जैसा कि कप्तान कोहली ने किया है।'  (पढ़ें: IndvSA: 'रन मशीन' विराट कोहली महानतम डॉन ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड से महज 104 रन दूर)

गांगुली ने कहा, 'कोहली ने शानदार काम किया है। विदेशी धरती पर जीत मिलेंगी। अभी तक उन्होंने पूरी सीरीज के लिए भारत की कप्तानी सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज में की हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में होने वाली अगली दो सीरीज कप्तान के तौर पर कोहली की क्षमता का आकलन करेंगी। उनमें क्षमता है, सबसे अच्छी बात है कि वह मिसाल बनकर कप्तानी करते हैं। दक्षिण अफ्रीका में बनाए गए उनके शतकों को देखिए। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में होने वाली अगली दो सीरीज में कोहली और टीम को दौरे पर जल्दी जाने की जरूरत है, और सीरीज में उतरने से पहले कुछ प्रैक्टिस मैच खेलने की जरूरत है।' 

Open in app