वीडियो: जब डि कॉक दूसरे वनडे में साबित हुए 'लकी', विकेट पर गेंद लगने के बावजूद नहीं हुए आउट

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए कुछ भी अच्छा नहीं गुजर रहा है।

By विनीत कुमार | Updated: February 5, 2018 16:43 IST2018-02-05T16:36:51+5:302018-02-05T16:43:01+5:30

india vs south africa video when quinton de kock survives after ball hit the stumps | वीडियो: जब डि कॉक दूसरे वनडे में साबित हुए 'लकी', विकेट पर गेंद लगने के बावजूद नहीं हुए आउट

क्विंटन डि कॉक

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए कुछ भी अच्छा नहीं गुजर रहा है। डरबन में 6 विकेट से हार के बाद सेंचुरियन में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी बेहद बेबस नजर आई और केवल 118 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। भारत ने यह आसान लक्ष्य हासिल कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

हालांकि, सेंचुरियन वनडे के दौरान एक ऐसा लम्हा भी आया जब दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओपनिंग करने आए क्विंटन डि कॉक को भाग्य का साथ मिला। मैच के दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद स्टंप पर जा लगी। दिलचस्प ये रहा कि बेल्स नहीं गिरे और डि कॉक नॉट आउट रहे। इस दौरान डि कॉक ने विकेट की जाती गेंद को रोकने की भी कोशिश की। देखिए पूरा वीडियो


डि कॉक हालांकि इसका बहुत फायदा नहीं उठा सके और केवल 20 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का पहला शिकार हुए। चहल ने इस मैच में 8.2 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका को 118 पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। कुलदीप यादव (20/3)  ने भी शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद शिखर धवन (51 नाबाद रन) और विराट कोहली (46 नाबाद) ने तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। बताते चलें कि डि कॉक दूसरे वनडे में कलाई में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

Open in app