टीम इंडिया के लिए अक्सर किसी बुरे सपने की तरह साबित होने वाला एशिया से बाहर का दौरा इस बार कुछ अलग रहा। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारत की शुरुआत भले ही टेस्ट सीरीज में 2-1 की हार से हुई लेकिन इसके बाद 6 मैचों की वनडे और फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज विराट कोहली एंड कंपनी का दबदबा रहा।
निश्चित रूप से इसका श्रेय कप्तान विराट कोहली के खुद के प्रदर्शन सहित कई दूसरे दमदार और युवा खिलाड़ियों को भी जाता है। इसी प्रदर्शन की बदौलत ऐसा पहली बार हुआ है कि जब दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया एक ही नहीं बल्कि दो सीरीज जीत कर इतिहास रचने में कामयाब हुई है।
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर 5-1 से कब्जा जमाया और फिर टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। आईए, नजर डालते हैं इस दौरे के दमदार पांच भारतीय खिलाड़ियों पर...
1. विराट कोहली: टीम इंडिया के कप्तान और अब क्रिकेट की दुनिया में रन मशीन के नाम से अपनी पहचान बना चुके कोहली ने इस दौरे में कुल 871 रन बनाए। कोहली इसी के साथ किसी विदेशी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 871 रन बनाए और उन्होंने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2003 के इंग्लैंड दौरे पर 17 पारियों में 803 रन बनाए थे। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट में सर्वाधिक 286 रन, 6 वनडे में सर्वाधिक 558 रन और दो टी20 मैचों में 27 रन बनाए। (और पढ़ें- किंग्स इलेवन पंजाब ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, फेसबुक लाइव में किया कप्तान का ऐलान)
2. शिखर धवन: टीम इंडिया के 'गब्बर' भले ही पहले टेस्ट में मिले मौके में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन वनडे और टी20 में उनका बल्ला खूब चला। कोहली ने वनडे सीरीज में 323 रन बनाए। वहीं, टी20 में धवन के बल्ले से 143 रन निकले।
3. भुवनेश्वर कुमार: टीम इंडिया में स्विंग के बादशाह माने जाने वाले भुवनेश्वर ने इस दौरे पर कई अहम मौकों पर बतौर गेंदबाज शानदार भूमिका निभाई। यही नहीं, टेस्ट सीरीज में तो उन्होंने बल्ले से भी अपना जौहर दिखाया। टी20 सीरीज में सबसे अधिक 7 विकेट हासिल करने वाले भुवनेश्वर ने पांच वनडे मैचों में दो विकेट झटके। टेस्ट सीरीज में उन्हें दो मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 10 विकेट निकाले। टेस्ट सीरीज में तो बल्लेबाजों की टॉप -10 लिस्ट में वह 9वें पायदान पर रहे। उन्होंने दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में कुल 101 रन बनाए और चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
4. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल: ये दोनों फिरकी गेंदबाज टेस्ट सीरीज में भारत के साथ नहीं थे। वनडे सीरीज की शुरुआत के साथ ये दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया से जुड़े और छा गए। कुलदीप 6 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे अधिक 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वहीं, चहल ने 16 विकेट झकटे। इन दोनों गेंदबाजों का ही कमाल था कि टेस्ट सीरीज में हार से दबाव में चल रही टीम इंडिया अचानक चैम्पियन की तरह नजर आने लगी। कुलदीप हालांकि टी20 सीरीज में नहीं खेले और चहल भी दो मैचों में 1 विकेट ही निकाल सके। टी20 सीरीज में चहल खासे महंगे भी साबित हुए। (और पढ़ें- धोनी की कप्तानी में आईपीएल खेल चुका है ये खिलाड़ी, अब इंडियन टीम में लगाएगा चौके-छक्के)
5. जसप्रीत बुमराह: भुवनेश्वर के साथ भारतीय तेज गेंदबाजी की धार बन चुके जसप्रीत ने इस दौरे में कुल 24 विकेट झटके। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 14 विकेट निकाले। वनडे में भी बुमराह का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और कुलदीप-चहल के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। बुमराह ने 8 विकेट झटके। टी20 सीरीज में खेले दो मैचों में बुमराह ने एक विकेट हासिल किया।