अब इस बदले हुए नाम से खेली जाएगी भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज

इस दौरे पर भारत को तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। दूसरा टेस्ट 13 जनवरी से सेंचुरियन में और फिर तीसरा टेस्ट 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाना है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 23, 2017 12:29 PM2017-12-23T12:29:51+5:302017-12-23T12:33:50+5:30

india vs south africa test series new name freedom series | अब इस बदले हुए नाम से खेली जाएगी भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज

भारत दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का बदला नाम

googleNewsNext

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 जनवरी से शुरू हो रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का नाम 'फ्रीडम सीरीज' रखा गया है। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इस पर सहमति जताई है अब दोनों देशों के बीच हर टेस्ट सीरीज का यही नाम होगा। इससे पहले इसे 'फ्रेंडशीप सीरीज' के तौर पर जाना जाता था।दरअसल, रंगभेद के विवाद के बाद 1991 में दक्षिण अफ्रीका की अंतर्राष्ट्रीय खेलों में हुई वापसी का भारत ने आगे बढकर स्वागत किया था और टीम इंडिया ने भी कई दौरे किए। 1991 के बाद से दक्षिण अफ्रीका और भारत में 12-12 सीरीज खेले चुके हैं और आगामी दौरा भारत का 13वां दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा।

बहरहाल, नए नाम फ्रीडम सीरीज के तहत यह एक नई शुरुआत होगी। इस खास मौके को और स्पेशल बनाने के लिए 5 जनवरी को केपटाउन में पहले टेस्ट से पहले एक खास समारोह भी आयोजित होगा। इस दौरे पर भारत को तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। दूसरा टेस्ट 13 जनवरी से सेंचुरियन में और फिर तीसरा टेस्ट 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाना है।

दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ टी20 मैचों की त्रिकोणीय सीरीज भी खेलनी है। यह टूर्नामेंट 8 मार्च से 20 मार्च के बीच खेला जाना है। यह सीरीज श्रीलंका की आजादी के 70 साल और श्रीलंका क्रिकेट के भी 70 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित की जा रही है। 

Open in app