INDvSA: पहले टी20 में मिली रैना को टीम में जगह, एक साल बाद हुई वापसी

सुरेश रैना को मिली जोहांसबर्ग टी20 में जगह, एक साल बाद हुई टीम इंडिया में वापसी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 18, 2018 17:52 IST

Open in App

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर ली है। रैना को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को जोहांसबर्ग में पहले टी20 की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। रैना आखिरी बार भारत के लिए 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। इसके बाद रैना को फिटनेस टेस्ट यो-यो पास करने में नाकाम रहने के बाद लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा। 

लेकिन दिसंबर में उन्होंने पहले यो-यो टेस्ट पास किया और फिर जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 314 रन बनाते हुए अपनी वापसी का दावा जोरदार अंदाज में ठोका। अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के साथ ही रैना को भारतीय टीम के लिए एक साल बाद फिर से खेलने का मौका मिल गया है। 

हाल ही में रैना ने कहा था कि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी टीम से बाहर किए जाने से वह बहुत आहत हुए थे। लेकिन अब जबकि उन्होंने फिर से वापसी कर ली है तो उनके ऊपर तीन मैचों की टी20 सीरीज में खुद को साबित करने का मौका रहेगा।  

31 वर्षीय रैना ने अब तक अपने 223 वनडे में 35.45 की औसत से 5 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 5568 रन बनाए हैं। वहीं 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 1307 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही 18 टेस्ट मैचों में रैना ने अब तक 768 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।

टॅग्स :सुरेश रैनाभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या