IND vs SA: साउथ अफ्रीकी कोच ने बताई भारत के खिलाफ रणनीति, ये पूर्व कप्तान करेगा मदद

डुप्लेसिस ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गये विश्व कप में टीम के निराशाजनक अभियान के बाद से एकदिवसीय मैच नहीं खेला है।

By भाषा | Published: March 9, 2020 08:51 PM2020-03-09T20:51:45+5:302020-03-09T20:51:45+5:30

India vs South Africa: Faf du Plessis’ experience in Indian conditions will help team - Mark Boucher | IND vs SA: साउथ अफ्रीकी कोच ने बताई भारत के खिलाफ रणनीति, ये पूर्व कप्तान करेगा मदद

IND vs SA: साउथ अफ्रीकी कोच ने बताई भारत के खिलाफ रणनीति, ये पूर्व कप्तान करेगा मदद

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने रविवार को यहां कहा कि भारत दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में टीम को पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस के लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ आईपीएल में खेलने के अनुभव का फायदा मिलेगा। श्रृंखला का पहला मैच धर्मशाला में 12 मार्च को खेला जाएगा।

डुप्लेसिस ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गये विश्व कप में टीम के निराशाजनक अभियान के बाद से एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में महज 24, 15 और पांच रन की पारियां खेलीं। बाउचर ने यहां से धर्मशाला रवाना होने से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब आप भारत जैसे देश के दौरे पर आते हैं तो आपको टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच सामंजस्य बैठाना होता है। मुझे लगाता है फाफ (डुप्लेसिस) वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए वास्तव में अच्छा कर रहे हैं। आखिरी बार जब वह खेले थे तब उन्हें शतक लगाया था। वह भारतीय परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते है।’’

दक्षिण अफ्रीकी टीम सोमवार को तड़के यहां पहुंची। उसे मंगलवार को चार्टर्ड विमान से धर्मशाला रवाना होना है। बाउचर ने माना की डुप्लेसिस के होने से उन्हें टीम चयन के लिए थोड़ी मशक्कत करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ यह अच्छा सिरदर्द है। उनके टीम में होने से काफी फायदा होगा क्योंकि वह काफी अनुभवी हैं। उन्होंने भारतीय परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया है।’’

भारत आने से पहले दक्षिण अफ्रीका को टी20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा जबकि उसने एकदिवसीय श्रृंखला को 3-0 से जीत कर सूपड़ा साफ किया। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि भारत दौरा विदेशी खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल होता है। उनकी टीम के कई खिलाड़ी पहली बार भारत का दौरा कर रहे हो। उन्होंने ने कहा, ‘‘ भारत में मुश्किल चुनौती मिलेगी। अलग-अलग तरह की परिस्थितियां होगी। हमारी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी भारत में काफी कम खेले हैं।’’

Open in app