IND vs SA: जोहांसबर्ग में होगा 'पिंक वनडे', टीम इंडिया के सामने डिविलियर्स का तूफान रोकने की चुनौती!

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग में खेला जाने वाले चौथा वनडे होगा 'पिंक वनडे'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 9, 2018 17:41 IST2018-02-09T17:35:25+5:302018-02-09T17:41:22+5:30

India vs South Africa: 4th ODI in johannesburg will be Pink ODI, all eyes will be on De Villiers | IND vs SA: जोहांसबर्ग में होगा 'पिंक वनडे', टीम इंडिया के सामने डिविलियर्स का तूफान रोकने की चुनौती!

एबी डिविलियर्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शनिवार को जोहांसबर्ग में चौथे वनडे में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम पहले तीनों मैच जीतते हुए सीरीज में 3-0 की बढ़त बना चुकी है और उसकी नजरें इस मैच में जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने पर है। 

जोहांसबर्ग में खेला जाने वाले मैच 'पिंक वनडे' या 'गुलाबी वनडे' होगा, जिसका आयोजन 2013 से ही यहां किया जा रहा है। 'पिंक वनडे' का आयोजन ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने और इस रोग के पीड़ितों की मदद के लिए किया जाता है। दक्षिण अफ्रीका में छठी बार पिंक वनडे का आयोजन होगा। पिंक वनडे के दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने पारंपरिक ड्रेस के बजाय पिंक रंग के ड्रेस में खेलती है।

'पिंक वनडे' में हमेशा चमके हैं दक्षिण अफ्रीका और एबी डिविलियर्स

'पिंक वनडे' में हमेशा से ही दक्षिण अफ्रीकी टीम और एबी डिविलियर्स शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। 2013 से शुरू हुए 'पिंक वनडे' में दक्षिण अफ्रीका अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। इन मैचों में खासकर एबी डिविलियर्स का बल्ला जमकर चलता रहा है। पिंक वनडे के 2015 में खेले गए मैच में एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों पर वनडे का सबसे तेज शतक जड़ते हुए महज 44 गेंदों में 149 रन की धुआंधार पारी खेली थी।

इतना ही नहीं डिविलियर्स ने 2013 में भारत के खिलाफ खेले गए पिंक वनडे में भी 47 गेंदों में 77 रन ठोक डाले थे। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 358 रन बनाते हुए भारत के खिलाफ 124 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम इंडिया को पिंक वनडे में एबी डिविलियर्स से सावधान रहने की जरूरत होगी। 

भारतीय टीम अब तक जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

Open in app