Ind Vs SA: जोहांसबर्ग में सम्मान की लड़ाई, रहाणे-भुवनेश्वर की हो सकती है वापसी

गेंदबाजी में दूसरे टेस्ट मैच में बाहर बैठने वाले भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हो सकती है।

By IANS | Published: January 23, 2018 07:39 PM2018-01-23T19:39:43+5:302018-01-23T19:45:23+5:30

india vs south africa 3rd test match at johannesburg wanderers stadium match preview | Ind Vs SA: जोहांसबर्ग में सम्मान की लड़ाई, रहाणे-भुवनेश्वर की हो सकती है वापसी

भारत Vs दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन और फिर सेंचुरियन में  खेले गए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हार झेलने के बाद सीरीज से हाथ गंवा बैठी विश्व की नंबर-1 टेस्ट टीम के सामने अब बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में हार से बच अपना सम्मान बचाने की मुश्किल चुनौती है। वहीं वांडर्रस स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में मेजबान टीम भारत का सूपड़ा साफ करने के मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी।

भारत के लिए यह दौरा अभी तक चुनौतियों वाला रहा है। केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों के सामने भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में अपने देश से थोड़ी अनुकूल स्थिति कि विकेट पर भी भारत जीत हासिल नहीं कर सका।  तीसरे मैच में जिस विकेट पर भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है वो भी तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जा रही है। ऐसे में मेजबान टीम का गेंदबाजी आक्रमण भारत को एक बार फिर नाको चने चबवा सकता है। 

वर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबादा, मोर्ने मोर्केल जैसे गेंदबाजों ने भारतीय टीम का जीना मुहाल कर रखा है। वहीं दूसरे मैच से टेस्ट में पदार्पण करने वाले लुंगी एंगिडी ने भी सभी को अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित किया था। विकेट का जो स्वाभाव है उसके हिसाब से चौथे या पांचवें दिन स्पिन गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। 

क्या रहाणे की होगी वापसी?

कोहली हर बार अपनी अंतिम एकादश में बदलाव करते हैं। ऐसे में इस मैच में रोहित शर्मा के स्थान पर उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे को टीम में मौका मिल सकता है। वैसे भी रहाणे को बैंच पर बैठाने को लेकर कोहली की काफी आलोचना हुई है।  कोहली ने पिछले मैच में शतक जमाया था, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका था। मुरली विजय ने जरूर कुछ देर विकेट पर पैर जमाए थे। 

चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक निराश किया है। उनके अलावा टीम को लोकेश राहुल, पार्थिव पटेल के बल्ले से रनों की उम्मीद होगी। कोहली, राहुल को बैठाकर पार्थिव से पारी की शुरुआत भी करा सकते हैं। ऐसे में रोहित को टीम में स्थान पक्का रहेगा।

कोहली के लिए भुवनेश्वर पर भरोसा करना जरूरी

गेंदबाजी में दूसरे टेस्ट मैच में बाहर बैठने वाले भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हो सकती है। वह ईशांत शर्मा के स्थान पर टीम में आ सकते हैं। भुवनेश्वर ने पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने भी अपनी गेंदबाजी से लगातार प्रभावित किया है। 

कोहली और कोच रवि शास्त्री टीम की गेंदबाजी से तो निश्चिंत होंगे, लेकिन बल्लेबाजों को असफल होना उन्हें अखर रहा होगा। ऐसे में टीम का पूरा ध्यान इस समय बल्ले से बड़ा स्कोर करने पर होगा। बल्लेबाजों ने कई बार गलत शॉट खेल कर अपने विकेट गंवाए हैं। टीम प्रबंधन ने जरूर इस पर बात की होगी। उसके बल्लेबाजों को किसी भी हालत में अफ्रीकी चौखड़ी से निपटना होगा। 

वहीं अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स और डीन एल्गर के भरोसे है। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मेजबान टीम के लिए अभी तक अच्छी रही हैं। सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी मेजबान इस मैच में कुछ प्रयोग कर सकती है। मेजबान अच्छी स्थिति में होने के बाद भी भारत को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे। वो जानते हैं कि भारत जख्मी शेर है जो पलटवार करने का भरपूर माद्दा रखता है। 

टीम : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या,

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, थेयुनिस डे ब्रूने, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अब्राहम डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मौरिस, अंदिले फेहुलक्वायो, वर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबादा, डुआने ओलिवर, लुंगी एंगिडी।

Open in app