टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे 'विराट' कप्तान बने कोहली, गांगुली-धोनी छूट गए काफी पीछे

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 13 टेस्ट सीरीज जीतकर धोनी को पीछे छोड़ दिया है.

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 13, 2019 03:26 PM2019-10-13T15:26:03+5:302019-10-13T15:26:03+5:30

India vs South Africa, 2nd Test virat kohli became india's greatest captain dhoni | टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे 'विराट' कप्तान बने कोहली, गांगुली-धोनी छूट गए काफी पीछे

विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट मैच में 30वीं जीत हासिल की है.

googleNewsNext
Highlightsधोनी ने 12 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी जबकि गांगुली ने ये कारनामा नौ बार किया था.विराट कोहली बतौर कप्तान 30 टेस्ट मैच जीत चुके हैं.

भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान इस जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड्स बनाए।

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतते ही बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने एमएस धौनी को पीछे छोड़ दिया है।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सीरीज जीत

विराट कोहली-13
एमएस धोनी-10
सौरभ गांगुली-09

बतौर कप्तान पहले 50 टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत

स्टीव वॉ-37

रिकी पोटिंग-35

विराट कोहली-30

विवियन रिचर्ड्स-27

मार्क टेलर/माइकल वॉन/धोनी-26

घर में लगातार सबसे ज्यादा जीत

भारत 2012/13 से लगातार-11 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया: 1994-01-10 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया: 2004-09-10 सीरीज
वेस्टइंडीज: 1975-86-8 सीरीज

Open in app