रोहित शर्मा के लिए ये गेंदबाज फिर बना अबूझ पहेली, SA दौरे पर छठी बार किया आउट

चौथे वनडे मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

By सुमित राय | Updated: February 10, 2018 17:22 IST2018-02-10T17:21:07+5:302018-02-10T17:22:22+5:30

India Vs South Africa 2018, 4th ODI: Kagiso Rabada out Rohit Sharma 6 time on South Africa Tour of India | रोहित शर्मा के लिए ये गेंदबाज फिर बना अबूझ पहेली, SA दौरे पर छठी बार किया आउट

India Vs South Africa 2018, 4th ODI: Kagiso Rabada out Rohit Sharma 6 time on South Africa Tour of India

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और टीम इंडिया के लिए रोहित का फॉर्म चिंता का विषय बन गया है। साउथ अफ्रीका के इस दौरे पर रोहित की पारियों पर नजर डालें तो वह कुछ इस तरह है- 5, 0, 15, 20, 47, 10, 10 और 11 रहा है।

रोहित के लिए अबूझ पहेली बने रबादा

साउथ अफ्रीकी जमीं पर रोहित के लिए सबसे बड़ी अबूझ पहेली बनकर उभरे है विरोधी टीम के तेज गेंदबाज कगीसो रबादा। ये तेज गेंदबाज बार-बार उन्हें आउट कर रहा है और रोहित लगातार उनका शिकार बनते जा रहे हैं। रबाडा ने रोहित के इस दौरे पर 2 टेस्ट मैचों और 4 वनडे में खेले 8 पारियों में रबादा ने उन्हें 6 बार आउट किया है।

50 का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं रोहित

चौथे वनडे में रोहित के आउट होने के बाद एक बार फिर उनके फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अब तक दो टेस्ट की चार पारियों और चार वनडे मैचों में एक बार भी 50 का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं। इस दौरे पर उनका उच्चतम स्कोर 47 रहा है, जो उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में लगाया था।

6 बार रबादा ने रोहित को किया आउट

वनडे करियर में तीन दोहरा शतक लगाने वाले रोहित ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर रबादा की 92 गेंदों का सामना किया है जिसमें वो 6 बार आउट हुए हैं। वहीं उन्होंने दूसरे गेंदबाजों की 164 गेंदों का सामना किया है जिसमें वो सिर्फ 2 बार आउट हुए हैं।

लगातार तीन वनडे में रोहित बने रबादा का शिकार

रबादा ने दो टेस्ट मैचों में रोहित को 3 बार आउट किया है, जबकि एक बार वो फिलेंडर की गेंद पर आउट हुए थे। वहीं वनडे मैचों में पहले वनडे को छोड़कर सभी मैचौं में रबादा ने ही रोहित को पवेलियन भेजा है। पहले मैच में रोहित शर्मा मोर्ने मोर्कल का शिकार बने थे।

 

Open in app