दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 3-0 से आगे है और सीरीज का चौथा मैच 10 फरवरी को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। चौथे मैच में भारतीय टीम कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकती है, वहीं साउथ अफ्रीकी टीम भी अनचाहा रिकॉर्ड बना सकती है।
दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीत सकता है भारत
6 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम चौथे मैच में जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है। भारतीय टीम ने डरबन में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था, जबकि सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे में 9 विकेट से मात दी थी। भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 124 रनों से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई थी।
साउथ अफ्रीकी टीम बना सकती है ये अनचाहा रिकॉर्ड
सीरीज में 3-0 से पीछे चल रही साउथ अफ्रीकी टीम एक अनचाहा रिकॉर्ड बना सकती है। दक्षिण अफ्रीका की टीम साल 2008 के बाद अभी तक किसी भी टीम के खिलाफ लगातार 4 वनडे मैच नहीं हारी है। अगर भारत के खिलाफ चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ता है तो ये अनचाहा रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा।
वनडे मैचों में विदेशी जमीन पर लगातार 10 जीत
भारतीय टीम अगर चौथा वनडे जीत लेती है तो विदेशी जमीं पर लगातार 10 वनडे जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। अब तक भारतीय टीम लगातार 9 वनडे मैच जीत चुकी है। भारतीय टीम ने जीत की शुरुआत 6 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे से की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका में खेले गए पांच वनडे की सीरीज में भारतीय टीम ने 5-0 से क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद इंडियन टीम साउथ अफ्रीका में लगातार 3 वनडे मैच जीत चुकी है।
कोहली कर लेंगें एबी डिविलियर्स की बराबरी
चौथे वनडे में अगर कोहली शतक लगा लेते हैं तो कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स की बराबरी कर लेंगे। अभी कोहली के नाम 12 शतक है जबकि उनसे आगे डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 13 शतक लगाए हैं। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने कुल 22 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा था। भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए गांगुली ने वनडे मैचों में 11 शतक लगाए थे।
10 हजारी क्लब में शामिल हो सकते हैं धोनी
टीम इंडिया के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगर इस मैच में 88 रन बनाकर वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं। धोनी के नाम अभी तक खेले 315 वनडे मैचों में 9912 रन दर्ज है। धोनी से पहले यह कारनामा 11 बल्लेबाज कर चुके हैं, जिनमें भारत के तीन खिलाड़ी हैं। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने अपने 24 साल के करियर में खेले 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए थे।