IND vs SA: पहले वनडे में कोहली पर भड़क गए शिखर धवन, Video हुआ वायरल

आउट होने के बाद धवन विराट कोहली पर गुस्सा करते हुए पवेलियन की ओर चले गए।

By सुमित राय | Updated: February 2, 2018 11:27 IST2018-02-02T10:55:36+5:302018-02-02T11:27:38+5:30

India vs South Africa, 1st ODI: Shikhar Dhawan angry on Virat Kohli after run out, watch video | IND vs SA: पहले वनडे में कोहली पर भड़क गए शिखर धवन, Video हुआ वायरल

IND vs SA: पहले वनडे में कोहली पर भड़क गए शिखर धवन, Video हुआ वायरल

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले मैच में 6 विकेट से हराकर पहले वनडे मैच में जीत हासिल कर ली है। डरबन में खेले गए इस मैच के दौरान शिखर घवन और कप्तान विराट कोहली के बीच रन लेने को लेकर कन्फ्यूजन हुआ और धवन रन आउट हो गए। आउट होने के बाद धवन विराट कोहली पर गुस्सा करते हुए पवेलियन की ओर चले गए।

धवन आउट होने के बाद कोहली की ओर देखकर कुछ बड़बड़ा रहे थे और उनके इशारे से लग रहा था कि वो अपने आउट होने का जिम्मेदार कोहली को ठहरा रहे हैं। धवन की नाराजगी ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद भी देखा गया। हालांकि टीम के जीत के बाद धवन का गुस्सा शांत हुआ और वो तालियां बजाते नजर आए।

धवन कैसे हुए आउट

भारतीय पारी के दौरान 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर धवन के एक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन इसे वो ठीक खेल नहीं पाए। क्रिस मॉरिस की इस गेंद को खेलने के बाद धवन बॉल को देख रहे थे, तब तक कोहली दूसरे छोड़ पर पहुंच चुके थे। इसके बाद धवन रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक गेंद फील्डर ऐडन मार्कराम के पास पहुंच चुकी थी। मार्कराम ने बिना कोई गलती किए धवन को रन आउट कर दिया।

देखें कोहली पर धवन ने कैसे किया गुस्सा

सिर्फ दो बार रन आउट हुए हैं धवन

धवन अब तक वनडे मैचों में सिर्फ दो बार रन आउट हुए हैं और इन दोनों मौकों पर उनके सामने कप्तान विराट कोहली थे। धवन पहली बार साल 2015 में एडिलेड में खेले गए वर्ल्ड कप के एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रन आउट हुए थे, तब भी उनके सामने विराट कोहली ही थे।

Open in app