एशिया कप 2018: भारत-पाकिस्तान मैच पर भड़के गौतम गंभीर, कहा, 'या तो हमेशा खेलो या कभी नहीं'

Gautam Gambhir: स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर अपनी नाराजगी जताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 16, 2018 17:10 IST2018-09-16T17:10:19+5:302018-09-16T17:10:19+5:30

India vs Pakistan, Asia Cup 2018: Gautam Gambhir criticises cricket policy between two nations | एशिया कप 2018: भारत-पाकिस्तान मैच पर भड़के गौतम गंभीर, कहा, 'या तो हमेशा खेलो या कभी नहीं'

गौतम गंभीर ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर नाराजगी जताई है

नई दिल्ली, 16 सितंबर:एशिया कप 2018 यूएई में शुरू होने के बाद अब फैंस को जिस मैच का बेसब्री से इंतजार है वह है 19 सिंतबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाले ग्रुप-ए का मैच। इस मैच को लेकर दोनों देशों के दिग्गजों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। भारत और पाकिस्तान की टीमें 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार खेलेंगी। 

इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि दोनों देशों के बीच वर्तमान रिश्तों को देखते हुए भारत-पाकिस्तान को आईसीसी और एशिया कप प्रतियोगिताओं में भी एकदूसरे से नहीं खेलना चाहिए। गंभीर ने कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान की टीमें आईसीसी इवेंट्स में खेल सकती हैं तो फिर सरकार को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की इजाजत भी देनी चाहिए।

गंभीर ने वाह क्रिकेट से बातचीत में कहा, 'इन दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर विशेष निर्णय लिया जाना चाहिए। ऐसा नहीं हो सकता है कि भारत पाकिस्तान से आईसीसी और एशिया कप में खेल सकता है लेकिन और द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल सकता।' 

उन्होंने कहा, 'अगर सरकार भारत को पाकिस्तान के साथ आईसीसी इवेंट्स में खेलने की इजाजत दे रही है तो उसे सीरीज खेलने के लिए भी इजाजत देनी चाहिए। जवाब या तो हां होना चाहिए या पूरी तरह नहीं, फिर दोनों देशों के बीच कोई क्रिकेट नहीं होनी चाहिए।'

गंभीर ने कहा कि सेना इन दोनों देशों के बीच होने वाली रोमांचक क्रिकेट से ज्यादा महत्वपूर्ण है। गंभीर ने कहा, हमारे लिए सेना ज्यादा महत्वपूर्ण है, 'सरकार को पहले हमारी सीमा की सुरक्षा करना चाहिए और फिर क्रिकेट खेलना चाहिए।' 

उन्होंने कहा, 'एक तरफ तो सीमा पर हमारे जवाल मारे जा रहे हैं इसलिए हमें कहीं भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए।' 

Open in app