India vs New Zealand ICC cricket world cup 19th match preview: एक-दूजे के विजयरथ को रोकने उतरेगी दोनों टीमें

India vs New Zealand ICC cricket world cup 19th match preview: भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को शिकस्त दी है, जबकि न्यूजीलैंड की जीत अपेक्षाकृत कमजोर टीमों के खिलाफ आई है। ऐसे में न्यूजीलैंड के सामने भारत के रूप में पहली बड़ी चुनौती होगी।

By भाषा | Published: June 13, 2019 08:27 AM2019-06-13T08:27:37+5:302019-06-13T08:27:37+5:30

India vs New Zealand world cup match 17 preview, team analysis weakness and strength in Hindi | India vs New Zealand ICC cricket world cup 19th match preview: एक-दूजे के विजयरथ को रोकने उतरेगी दोनों टीमें

India vs New Zealand ICC cricket world cup 19th match preview: एक-दूजे के विजयरथ को रोकने उतरेगी दोनों टीमें

googleNewsNext

भारत-न्यूजीलैंड के बीच नॉटिंघम में 13 जून को विश्व कप-2019 का मुकाबला खेला जाना है। इस टूर्नामेंट ये दो ऐसी टीमों का मुकाबला हैं, जो अभी तक अपराजित हैं। भारत ने 2, जबकि न्यूजीलैंड अपने 3 मैचों में जीत दर्ज कर चुका है। अगर, बारिश ने खलल नहीं डाला तो ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होने वाले इस मैच में किसी एक टीम का विजयी क्रम टूटना तय है।

भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को शिकस्त दी है, जबकि न्यूजीलैंड की जीत अपेक्षाकृत कमजोर टीमों के खिलाफ आई है। ऐसे में न्यूजीलैंड के सामने भारत के रूप में पहली बड़ी चुनौती होगी।

भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन नहीं होंगे। धवन अंगूठे में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज उतर सकते हैं। कप्तान विराट कोहली नंबर-4 पर विजय शंकर को उतार सकते हैं। हालांकि दिनेश कार्तिक ज्यादा अनुभवी हैं। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से बेहतरीन शुरुआत दी थी। वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी मध्य क्रम में अपनी जिम्मेदारी को निभाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत से महरूम रखा था।

न्यूजीलैंड का सबसे ज्यादा ध्यान धवन के जाने से कमजोर हुए शीर्ष क्रम को जल्दी से जल्दी पवेलियन भेजने पर होगा। बल्लेबाजी में भी न्यूजीलैंड के लिए परेशानी कम नहीं है। रॉस टेलर जरूर फॉर्म में आ चुके हैं और मार्टिन गुप्टिल तथा कप्तान केन विलियम्सन के तौर पर उसके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज जरूर हैं लेकिन सामने विश्व स्तरीय गेंदबाजी भी है जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

Open in app