IND vs NZ: रोहित शर्मा ने जीत के बाद खोला राज, बताया पहले टी20 की करारी हार के बाद कैसे की जोरदार वापसी

Rohit Sharma: ऑकलैंड टी20 में भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि पहले टी20 में मिली करारी हार के बाद भारत ने जोरदार वापसी की

By भाषा | Updated: February 8, 2019 19:14 IST2019-02-08T19:14:23+5:302019-02-08T19:14:23+5:30

India vs New Zealand: We learnt from mistakes of first t20, says Rohit Sharma after winning second t20 | IND vs NZ: रोहित शर्मा ने जीत के बाद खोला राज, बताया पहले टी20 की करारी हार के बाद कैसे की जोरदार वापसी

रोहित शर्मा ने कहा है कि भारत ने पहले टी20 की गलतियों से सबक सीखा (AFP)

ऑकलैंड, आठ फरवरी: भारत ने शानदार प्रदर्शन के बूते शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में वापसी की और कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह नतीजा उन्हें गलतियों से जल्दी सीख लेने से हासिल हुआ।

भारत को बुधवार को वेलिंगटन में शुरुआती टी20 मैच में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन मेहमानों ने दूसरे मैच में भी उसी टीम के साथ उतरने का फैसला किया।

कप्तान रोहित ने अगुवाई करते हुए 29 गेंद में 50 रन बनाकर शानदार पारी खेली और भारत की सात विकेट की जीत सुनिश्चित की जो न्यूजीलैंड सरजमीं पर टी20 में उनकी पहली जीत है।

रोहित मैच के बाद कहा, 'यह देखकर खुशी हो रही है कि हमने ऐसी गेंदबाजी की और हमने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन हमने अपनी गलतियों से सीख लेने के बाद आज अपनी योजना पर बेहतर अमल किया।' 

उन्होंने कहा, 'हमने जो गलतियां की, उन्हें समझना बहुत महत्वपूर्ण था। यह दौरा हम सभी के लिये काफी लंबा रहा। इसलिये हम खिलाड़ियों पर काफी दबाव नहीं डालना चाहते थे, हम बिना किसी दबाव के मैदान पर उतरना चाहते थे।'

सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को हैमिल्टन में खेला जायेगा। रोहित ने कहा, 'तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच निर्णायक होगा, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी बेहतरीन है।'

न्यूजीलैंड ने आठ विकेट गंवाकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया और कप्तान केन विलियमसन को लगता है कि उनकी टीम बल्ले से बेहतर कर सकती थी। 

विलियमसन ने कहा, 'यहां बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल थी, लेकिन अंतिम ओवरों में 20 और रन स्कोर में बेहतर होते। यह निश्चित रूप से 180-200 रन बनाने का विकेट नहीं था, लेकिन भारत ने पहले विकेट के लिये जो भागीदारी की और मैच जीत लिया।'

Open in app