Ind vs NZ, T20 Series: किस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, किसने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें रिकॉर्ड की पूरी लिस्ट

India vs New Zealand T20I Match Records List: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है और सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: January 23, 2020 10:19 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 मैचों में अब तक 11 बार आमने-सामने आ चुकी है।न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑकलैंड पहुंच चुकी हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑकलैंड पहुंच चुके हैं। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से होगी और सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड के टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। इससे पहले हम आपको बता रहे हैं दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले खिलाड़ियों के बारें में।

भारत vs न्यूजीलैंड: हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 मैचों में अब तक 11 बार आमने-सामने आ चुकी है। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 मुकाबलों में मात दी है, जबकि टीम इंडिया सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है।

सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किवी खिलाड़ी बैंडन मैकुलम के नाम है, जिन्होंने भारत के खिलाफ खेले 4 टी20 मैचों में 261 रन बनाए हैं। इस दौरान मैकुलम ने 130.5 की औसत और 137.36 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं। 4 मैचों में उन्होंने 3 अर्धशतक जमाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 91 रन है।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीरन
ब्रैंडन मैकुलम261
कोलिन मुनरो248
एमएस धोनी223
रोहित शर्मा198
विराट कोहली197

सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के नाम है, जिन्होंने 7 मैचों में 16.18 की औसत और 12.5 की स्ट्राइक रेट से 11 विकेट झटके हैं। इसमें टी20 वर्ल्ड के दौरान 15 मार्च 2016 को खेले गए मैच में 18 रन देकर 3 विकेट भी शामिल है।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीविकेट
ईश सोढ़ी11
मिशेल सैंटनर9
टिम साउदी7
ट्रेंट बोल्ट6
डेनियल विटोरी6

टीम का उच्चतम स्कोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड 219 रनों का है, जो न्यूजीलैंड ने 6 फरवरी 2019 को वेलिंग्टन में बनाया था, जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। इस मैच में ओपनर टिम सेफर्ट ने 43 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम 139 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और टीम को 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों के उच्चतम स्कोर

टीमस्कोरग्राउंड
न्यूजीलैंड219/6वेलिंगटन
न्यूजीलैंड212/4हैमिल्टन
भारत208/6हैमिल्टन
भारत202/3दिल्ली
न्यूजीलैंड196/2राजकोट

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

खिलाड़ीमैचरनस्ट्राइक रेट
एमएस धोनी11223111.50
रोहित शर्मा9198155.00
विराट कोहली5197127.00
शिखर धवन7152128.81

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

खिलाड़ीमैचविकेट
इरफान पठान45
भुवनेश्वर कुमार65
हरभजन सिंह34
क्रुमाल पंड्या34
जसप्रीत बुमराह44

सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय

खिलाड़ीछक्के
रोहित शर्मा9
वीरेंद्र सहवाग6
सुरेश रैना6
विराट कोहली6
युवराज सिंह6

भारत vs न्यूजीलैंड: टी20 सीरीज का कार्यक्रम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है और सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा। दूसरा मैच 26 जनवरी को ऑकलैंड में, तीसरा मैच 29 जनवरी को हैमिल्टन में, चौथा मैच 31 जनवरी को वेलिंग्टन में और पांचवां मैच 2 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडक्रिकेट रिकॉर्डभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमरोहित शर्माकोलिन मुनरोब्रैंडन मैकलम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या