मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रचा इतिहास, बनीं ये रिकॉर्ड बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर

Mithali Raj: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे वनडे के दौरान नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 01, 2019 10:55 AM

Open in App

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शुक्रवार को एक नया इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में हैमिल्टन में उतरने के साथ ही वह 200 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 

मिताली राज ने पिछले साल आईसीसी महिला चैंपियनशिप वनडे सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्ली एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई थीं। एडवर्ड्स ने अपने 19 साल के करियर में 191 वनडे मैच खेले थे।

मिताली राज ने भारत के लिए अपना डेब्यू 25 जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ किया था और उस मैच में 114 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत को 161 रन से शानदार जीत दिलाई थी।

मिताली राज के वनडे करियर से जुड़े कुछ हैरान करने वाले रिकॉर्ड महिला क्रिकेट में उनके प्रभाव को दिखाते हैं, एक नजर डालिए इन बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर।

सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली महिला क्रिकेटर

मिताली राज (भारत) -200 चार्ली एडवर्ड्स (इंग्लैंड) -191झूलन गोस्वामी (भारत)-174एलेक्स ब्लैकवेल (ऑस्ट्रेलिया)-144जेनी गन (इंग्लैंड)-143केरन रॉल्टन (ऑस्ट्रेलिया)-141सारा मैक्गलासन (न्यूजीलैंड)-134अंजुम चोपड़ा (भारत)-127  

मिताली राज ने 200 वनडे खेल रचा इतिहास, जानिए उनके कुछ हैरान करने वाले रिकॉर्ड्स

1. भारतीय महिला टीम ने अब तक कुल 263 वनडे खेले हैं, इनमें से मिताली राज 200 वनडे मैचों का हिस्सा रही हैं।

2. 25 जून 1999 को मिताली राज के डेब्यू के बाद से भारतीय महिला टीम ने 213 वनडे खेले हैं, जिनमें से 200 वनडे मैचों में मिताली खेली हैं।

3. मिताली राज का इंटरनेशनल करियर 19 साल 219 दिन का हो गया है और अब भी जारी है, जो दुनिया में महिला क्रिकेटर्स के बीच सबसे लंबा इंटरनेशनल करियर है। 

4. अगर पुरुष क्रिकेटरों को भी रिकॉर्ड में शामिल करें तो वह दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली क्रिकेटर हैं, उनसे ज्यादा समय तक क्रिकेट सिर्फ सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या और जावेद मियांदाद ने ही खेला है।

5. मिताली राज के नाम अब तक 6613 वनडे रन दर्ज हैं, जिनमें 7 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। वह महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।

6. मिताली राज वनडे में सर्वाधिक हाफ सेंचुरी जड़ने वाली महिला क्रिकेटर हैं।

7. मिताली राज ने अब तक 123 वनडे मैचों में भारत की कप्तान की हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की चार्ली एडवर्ड्स हैं, जिन्होंने 117 मैचों में कप्तानी की है।

8. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की जीत के दौरान मिताली राज वनडे में सफलतापूर्वक रन चेज के मामले में धोनी को पीछे छोड़कर सबसे कामयाब भारतीय क्रिकेटर बनी थीं। धोनी ने वनडे में सफतलतापूर्वक रन चेज में 73 पारियों में 103.70 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि मिताली राज की औसत 48 पारियों में 111.29 है, इस मामले में कोहली तीसरे नंबर पर हैं।

टॅग्स :मिताली राजभारत vs न्यूजीलैंडआईसीसीवनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या