Ind vs NZ: टीम इंडिया ने तोड़ा 26 जनवरी को हारने का सिलसिला, न्यूजीलैंड को हरा 'गणतंत्र दिवस' पर पहली बार जीता वनडे

India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 90 रन से जीत हासिल करते हुए 26 जनवरी के दिन पहली बार जीत कोई वनडे मैच

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 26, 2019 2:59 PM

Open in App

रोहित-धवन की शानदार बैटिंग और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में 90 रन से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। 

इस जीत के साथ ही भारत ने 26 जनवरी, यानी कि अपने गणतंत्र दिवस के दिन कोई वनडे मैच न जीत पाने का सिलसिला तोड़ते हुए इस खास दिन अपना पहला वनडे मैच जीता।

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 324 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर सिमट गई। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि न्यूजीलैंड के लिए डग ब्रेसवेल ने 57 रन बनाए। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 87 और शिखर धवन ने 66 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

भारत ने इससे पहले 26 जनवरी को जो तीन मैच खेले थे, उन में से दो में उसे हार का सामना करना पड़ा था जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था। भारत ने 26 जनवरी को ये तीनों मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे और एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाया था। 

इस मैच से पहले भारत 26 जनवरी के दिन खेले गए वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया से 1986 और 2000 में ऐडिलेड में हार मिली थी जबकि 2015 में सिडनी में खेले गए मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था।

लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुइ में 26 जनवरी को 2019 को खेले गए मैच में भारत ने 90 रन से जीत हासिल करते हुए अपने गणतंत्र दिवस के दिन पहली बार वनडे मैच जीतते हुए इस दिन मैच न जीतने का सिलसिला तोड़ दिया है।

26 जनवरी के दिन भारत के वनडे मैचों के परिणाम

2019 vs न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई, जीते*2015 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, (कोई परिणाम नहीं) 2000 vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, हारे1986 vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, हारे 

भारत की ये न्यूजीलैंड में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 2009 में हैमिल्टन में 84 रन से हराया था। 

भारत की न्यूजीलैंड में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी वनडे जीत

90 vs न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई, 201984 vs न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 200958 vs न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 200955 vs जिम्बाब्वे, हैमिल्टन, 1992

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडकुलदीप यादवएमएस धोनीरोहित शर्माशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या