VIDEO: 5 चौके 3 छक्के, रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक, 41 गेंदों में 50 रन

India vs New Zealand: भारतीय टीम को जीत के लिए 252 रनों की जरूरत है, कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दी और चौके-छक्कों की बारिश कर डाली, दुबई में दर्शक रोहित की पारी देखकर जश्न मना रहे हैं, रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिला दी है, मैच भारत की पकड़ में आता नजर आ रहा है, रोहित के साथ क्रीज पर शुभमन गिल हैं शुभमन 36 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं, टीम इंडिया का स्कोर फिलहाल 15.3 ओवर में 94 रन बिना किसी नुक्सान पर हैं।

By संदीप दाहिमा | Updated: March 9, 2025 19:45 IST2025-03-09T19:44:36+5:302025-03-09T19:45:48+5:30

India vs New Zealand Champions trophy Final Rohit Sharma Half Century in 41 Balls 5 fours 3 sixes | VIDEO: 5 चौके 3 छक्के, रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक, 41 गेंदों में 50 रन

VIDEO: 5 चौके 3 छक्के, रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक, 41 गेंदों में 50 रन

HighlightsVIDEO: 5 चौके 3 छक्के, रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक, 41 गेंदों में 50 रनIND vs NZ: रोहित शर्मा की तूफानी फिफ्टी, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में रोहित का तूफान

भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में सात विकेट पर 251 का मजबूत स्कोर दिया । डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाये जबकि ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 53 रन जोड़े। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके जिसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला। न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरूआत करते हुए दस ओवर में एक विकेट पर 69 रन बना लिये थे। छठे ही ओवर में गेंदबाजी के लिये आये वरूण ने विल यंग को पवेलियन भेजा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कलाई के स्पिनर कुलदीप को 11वें ओवर में गेंद सौंपी जिससे मैच का नक्शा ही बदल गया। कुलदीप ने पहली ही गेंद पर रचिन रविंद्र को पवेलियन भेजा जब उनकी गुगली सीधे स्टम्प पर जा लगी। इसके साथ ही 57 रन की पहले विकेट की साझेदारी भी खत्म हो गई जिसमें रविंद्र ने हार्दिक पंड्या को लगातार छक्का और दो चौके लगाये थे। उन्हें 28 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर जीवनदान दिया था। अगले ओवर में कुलदीप ने केन विलियमसन का रिटर्न कैच लपककर न्यूजीलैंड को सबसे करारा झटका दिया।

न्यूजीलैंड ने 12 . 2 ओवर में 75 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। भारत के चौतरफा स्पिन आक्रमण का कीवी टीम सामना नहीं कर सकी और अगली 81 गेंद में कोई चौका नहीं लगा। ग्लेन फिलिप्स ने कुलदीप को लांग आफ पर छक्का लगाकर इस दबदबे को तोड़ा। यदा कदा सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले कुलदीप और वरूण को पिच से काफी सहायता मिली। वहीं अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने रफ्तार के सहारे कीवी बल्लेबाजों को परेशान किया । भारतीय स्पिनरों ने 38 ओवर डाले और सिर्फ 144 रन दिये। वरूण ने फिलिल्स को आउट करके पांचवें विकेट की 57 रन की साझेदारी तोड़ी। फिलिप्स उनकी गुगली का शिकार हुए। दूसरे छोर पर मिचेल इक्के दुक्के रन लेकर स्कोर को आगे बढाते रहे और 91 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 46वें ओवर में शमी को दो चौके लगाये और ब्रेसवेल के साथ छठे विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी भी की। शमी ने ही उन्हें पवेलियन भेजा और कवर्स में रोहित ने उनका कैच लपका। न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवरों में 50 रन बनाये।

भारतीय टीम को जीत के लिए 252 रनों की जरूरत है, कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दी और चौके-छक्कों की बारिश कर डाली, दुबई में दर्शक रोहित की पारी देखकर जश्न मना रहे हैं, रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिला दी है, मैच भारत की पकड़ में आता नजर आ रहा है, रोहित के साथ क्रीज पर शुभमन गिल हैं शुभमन 36 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं, टीम इंडिया का स्कोर फिलहाल 15.3 ओवर में 94 रन बिना किसी नुक्सान पर हैं।

 

Open in app