IND vs NZ: रोहित शर्मा के पास गोल्डन चांस, कोहली को पछाड़ इस मामल में बन सकते हैं नंबर-1 बल्लेबाज

India vs New Zealand, 2nd T20: न्यूजीलैंड के हाथों वेलिंगटन पहले टी20 में 80 रन मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीट टीम की नजरें शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में वापसी करते हुए जीत दर्ज करने पर होगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 7, 2019 05:04 PM2019-02-07T17:04:37+5:302019-02-07T17:08:06+5:30

India vs New Zealand, 2nd T20: Rohit Sharma needs one more fifty-plus score to go past Virat Kohli as the player with most fifty-plus scores in T20Is | IND vs NZ: रोहित शर्मा के पास गोल्डन चांस, कोहली को पछाड़ इस मामल में बन सकते हैं नंबर-1 बल्लेबाज

IND vs NZ: रोहित शर्मा के पास गोल्डन चांस, कोहली को पछाड़ इस मामल में बन सकते हैं नंबर-1 बल्लेबाज

googleNewsNext

India vs New Zealand, 2nd T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में दूसरा टी20 मैच खेला जाना है। पहला मुकाबला 80 रन से जीतने के बाद न्यूजीलैंड इस वक्त काफी आत्मविश्वास में है। मेजबान टीम को सीरीज जीतने के लिए यहां से महज 1 और मैच अपने नाम करने की दरकार है। वहीं टीम इंडिया को श्रृंखला में बने रहने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

रोहित इस मैच में अगर अर्धशतक जड़ते हैं, तो वह विराट कोहली को पछाड़ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक 50+ बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। दोनों ही बल्लेबाज फिलहाल 19-19 बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं। विराट कोहली फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे से छुट्टी पर हैं।

टी20 में सर्वाधिक 50+ बनाने वाले बल्लेबाज:

19- विराट कोहली (65 मैच)
19- रोहित शर्मा (91 मैच)
16- मार्टिन गप्टिल (76 मैच)
15- क्रिस गेल (56 मैच)
15- ब्रैंडन मैक्कलम (71 मैच)

बता दें कि न्यूजीलैंड के हाथों वेलिंगटन पहले टी20 में 80 रन मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीट टीम की नजरें शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में वापसी करते हुए जीत दर्ज करने पर होगी। बुधवार को खेले गए पहले टी20 में भारत को रनों के लिहाज से इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Open in app