IND vs NZ, 1st T20: राहुल और श्रेयस अय्यर का धमाका, भारत ने हासिल किया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा लक्ष्य

India vs New Zealand 1st T20I: भारत ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 204 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 24, 2020 03:51 PM2020-01-24T15:51:17+5:302020-01-24T16:14:08+5:30

India vs New Zealand 1st T20I: India beat New Zealand by 6 wickets, KL Rahul, Shreyas Iyer, Virat Kohli shine | IND vs NZ, 1st T20: राहुल और श्रेयस अय्यर का धमाका, भारत ने हासिल किया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा लक्ष्य

केएल राहुल ने खेली 27 गेंदों में 56 रन की जोरदार पारी

googleNewsNext

केएल राहुल की 27 गेंदों में 56 रन और श्रेयस अय्यर की 29 गेंदोंमें 58 रन की नाबाद पारियों की मदद से भारत ने शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर  टिम साउदी के खिलाफ छक्का जड़ते हुए भारत को 6 विकेट से जोरदार जीत दिला दी।

भारत के लिए केएल राहुल ने 27 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 और श्रेयस अय्यर ने 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 32 गेंदों में 45 रन बनाए, न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने 2 विकेट झटके। 

भारत ने हासिल किया टी20 क्रिकेट में अपना तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य

भारत ने न्यूजीलैंड से मिले 204 रन के लक्ष्य को एक ओवर बाकी रहते हुए ही हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा और कुल तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। भारत ने इस फॉर्मेट में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रन बनाते हुए हासिल किया था।

टी20I में भारत द्वारा चेज किए गए सबसे लक्ष्य

208 v वेस्टइंडीज, हैदराबाद, 2019
207 v श्रीलंका, मोहाली, 2009
204 v न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2020 *
202 v ऑस्ट्रेलिया, राजकोट, 2013
199 v इंग्लैंड, ब्रिस्टल, 2018
198 v ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2016

राहुल-कोहली ने की 99 रन की साझेदारी

जीत के लिए 204 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा (7) का विकेट 16 रन पर ही गिर गया। लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने 27 गेंदों में 56 और विराट कोहली ने 32 गेंदों में 45 रन की शानदार पारियां खेलीं और दूसरे विकेट के लिए 99 रन जो़ड़ते हुए टीम इंडिया को मैच में वापसी करा दी।  

लेकिन ईश सोढ़ी ने पहले राहुल और फिर शिवम दुबे को जल्दी-जल्दी आउट कर भारत को मुश्किल में डाल दिया, इस बीच कप्तान कोहली भी 45 रन बनाकर आउट हो गए। इससे एक समय भारत का स्कोर 142/4 हो गया, लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 29 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रन की नाबाद तूफानी पारी खेलते हुए भारत को एक ओवर बाकी रहते ही जीत दिला दी। 

न्यूजीलैंड ने दिया था 204 रन का विशाल लक्ष्य

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए कॉलिन मुनरो (59), केन विलियम्सन (51) और रॉस टेलर (54) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए।

किवी कप्तान केन विलियम्सन ने एक साल बाद टी20 टीम में वापसी करते हुए 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। वहीं रॉस टेलर ने 2014 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए टी20 क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे किए।

Open in app